नई दिल्ली : जॉन बी गुडएनफ (John Goodenough), स्टेनली व्हिटिंगम (Stanley Whittingham) और अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) को रसायन विज्ञान में 2019 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
बता दें, तीनों वैज्ञानिकों को 'लिथियम-आयन बैटरी' (lithium-ion batteries) के विकास के लिए ये सम्मान दिया गया.
जानकारी के लिए बता दें, यूएस के जॉन बी गुडएनफ (John Goodenough), ब्रिटेन के स्टेनली व्हिटिंगम (Stanley Whittingham) और जापान के अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) को आज 2019 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बात की जानकारी रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज (Royal Swedish Academy of Sciences) ने साझा की.
इस संबंध में जूरी ने बताया कि हल्के भार और इस रिचार्जेबल बैटरी का उपयोग अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें : जेम्स पीबल, मिशेल मेयर और डिडियर क्विलोज को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार
साथ ही उन्होंने बताया कि ये बैटरी सौर और पवन ऊर्जा को भी स्टोर कर सकती है.
गौरतलब है कि इसके पहले जेम्स पीबल (James Peebles), मिशेल मेयर (Michel Mayor) और डिडियर क्विलोज (Didier Queloz) को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 2019 के इस नोबेल का आधा हिस्सा जेम्स पीबल को, जबकि पुरस्कार का बाकी भाग मिशेल और डिडियर को संयुक्त रूप से दिया गया.
नोबेल मिलने के बाद जेम्स पीबल (James Peebles) ने विज्ञान पढ़ने वाले युवाओं को सलाह दी. उन्होंने कहा, 'आपको इसे विज्ञान के प्रेम के लिए करना चाहिए... आपको विज्ञान में प्रवेश करना चाहिए क्योंकि आप इससे मोहित हैं.'
वहीं इसके पहले सोमवार को साल 2019 में मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया.