ETV Bharat / bharat

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल

भारतीय-अमेरिकी मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

2019 में अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 10:40 PM IST

स्टॉकहोम: भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनकी फ्रांसीसी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है.

अभिजीत को यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिए दिया गया. नोबेल समिति की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में तीनों को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई.

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को मिला नोबेल पुरस्कार.

बयान के मुताबिक, 'इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं का शोध वैश्विक स्तर पर गरीबी से लड़ने में हमारी क्षमता को बेहतर बनाता है. मात्र दो दशक में उनके नये प्रयोगधर्मी दृष्टिकोण ने विकास अर्थशास्त्र को पूरी तरह बदल दिया है. विकास अर्थशास्त्र वर्तमान में शोध का एक प्रमुख क्षेत्र है.'

ये भी पढ़ें : रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए ये तीन महान वैज्ञानिक

58 वर्षीय बनर्जी ने भारत में कलकत्ता विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 1988 में उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की.

ये भी पढ़ें : जानें, इथोपिया के पीएम को क्यों मिला नोबेल अवार्ड

वर्तमान में वह मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय प्रोफेसर हैं. बनर्जी ने वर्ष 2003 में डुफ्लो और सेंडिल मुल्लाइनाथन के साथ मिलकर अब्दुल लतीफ जमील पावर्टी एक्शन लैब (जे-पाल) की स्थापना की. वह प्रयोगशाला के निदेशकों में से एक हैं. बनर्जी संयुक्त राष्ट्र महासचिव की '2015 के बाद के विकासत्मक एजेंडा पर विद्वान व्यक्तियों की उच्च स्तरीय समिति' के सदस्य भी रह चुके हैं.

अभिजीत का ये सफर यहीं खत्म नहीं होता है. दुनिया में एक अलग पहचान हासिल करने वाले अभिजीत ने इकोनॉमिक्स की कई किताबें लिखीं हैं. 2005 में इनकी पहली किताब लोगों के बीच आई.

ये भी पढ़ें : जेम्स पीबल, मिशेल मेयर और डिडियर क्विलोज को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार

पुस्तक का नाम है वोलाटिलिटी एंड ग्रोथ. अब तक अभिजीत कुल सात किताबे लिख चुके हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में रही इनकी किताब पूअर इकोनॉमिक्सः ए रेडिकल रीथीकिंग ऑफ द वे टू फाइट ग्लोबल पॉवर्टी ने उनको सारे जग में पहचान दिलाई.

स्टॉकहोम: भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनकी फ्रांसीसी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है.

अभिजीत को यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिए दिया गया. नोबेल समिति की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में तीनों को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई.

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को मिला नोबेल पुरस्कार.

बयान के मुताबिक, 'इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं का शोध वैश्विक स्तर पर गरीबी से लड़ने में हमारी क्षमता को बेहतर बनाता है. मात्र दो दशक में उनके नये प्रयोगधर्मी दृष्टिकोण ने विकास अर्थशास्त्र को पूरी तरह बदल दिया है. विकास अर्थशास्त्र वर्तमान में शोध का एक प्रमुख क्षेत्र है.'

ये भी पढ़ें : रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए ये तीन महान वैज्ञानिक

58 वर्षीय बनर्जी ने भारत में कलकत्ता विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 1988 में उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की.

ये भी पढ़ें : जानें, इथोपिया के पीएम को क्यों मिला नोबेल अवार्ड

वर्तमान में वह मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय प्रोफेसर हैं. बनर्जी ने वर्ष 2003 में डुफ्लो और सेंडिल मुल्लाइनाथन के साथ मिलकर अब्दुल लतीफ जमील पावर्टी एक्शन लैब (जे-पाल) की स्थापना की. वह प्रयोगशाला के निदेशकों में से एक हैं. बनर्जी संयुक्त राष्ट्र महासचिव की '2015 के बाद के विकासत्मक एजेंडा पर विद्वान व्यक्तियों की उच्च स्तरीय समिति' के सदस्य भी रह चुके हैं.

अभिजीत का ये सफर यहीं खत्म नहीं होता है. दुनिया में एक अलग पहचान हासिल करने वाले अभिजीत ने इकोनॉमिक्स की कई किताबें लिखीं हैं. 2005 में इनकी पहली किताब लोगों के बीच आई.

ये भी पढ़ें : जेम्स पीबल, मिशेल मेयर और डिडियर क्विलोज को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार

पुस्तक का नाम है वोलाटिलिटी एंड ग्रोथ. अब तक अभिजीत कुल सात किताबे लिख चुके हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में रही इनकी किताब पूअर इकोनॉमिक्सः ए रेडिकल रीथीकिंग ऑफ द वे टू फाइट ग्लोबल पॉवर्टी ने उनको सारे जग में पहचान दिलाई.

ZCZC
URG ECO GEN INT
.STOCKHOLM FGN14
NEWSALERT-NOBEL-ECONOMICS
Indian-American Abhijit Banerjee and two others win 2019 Nobel economics prize. PTI ZH AKJ
ZH
ZH
10141520
NNNN
Last Updated : Oct 14, 2019, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.