ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : इस वर्ष अब तक ढेर हुए 25 आतंकवादी, 240-250 फिर भी सक्रिय - terrorist in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गई है और इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों ने करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादियों में मार गिराया है. जानें और क्या कुछ बोले दिलबाग सिंह...

दिलबाग सिंह
दिलबाग सिंह
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:31 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गई है. उन्होंने बताया कि इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों ने करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादियों को मार गिराया है. दिलबाग सिंह ने बताया कि हालिया आंकड़ों की बात करें तो कश्मीर में अब भी लगभग 250 आतंकी सक्रीय है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अब तक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है.

डीजीपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सूचीबद्ध आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आई है. करीब 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी घाटी में हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में घुसपैठ करने वाले तथाकथित और सत्यापित आतंकवादी तीन हैं.

जानकारी देते दिलबाग सिंह

उन्होंने कहा, 'उनमें से जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी हाल ही एक अभियान में त्राल में मारा गया.'

सिंह ने कहा कि 2020 में अबतक एक दर्जन सफल अभियान हुए हैं, जिनमें कश्मीर घाटी में दस और जम्मू क्षेत्र में दो हुए.

उन्होंने कहा, 'अब तक, 25 आतंकवादी इन अभियानों में मारे गए. घाटी में नौ आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि जम्मू में तीन चार आतंकवादी गिरफ्त में आए. किसी न किसी रूप से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसमें सहयोग करने को लेकर 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

वीपीएन के माध्यम से सोशल मीडिया के दुरूपयोग किए जाने का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, 'सोशल मीडिया के दुरूपयोग ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हंदवारा के निवासी वसीम डार को जनभावना भड़काने के इरादे से सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हम ऐसी घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल आतंकी जुनैद फारूक पंडित गिरफ्तार

एसएसपी रैंक के अधिकारी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के सवाल पर संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा , ' जिस एकाउंट से यह धमकी मिली, वह हाफिज सुहैल की है. हमने सत्यापित कर लिया है और उपयोगकर्ता का असली नाम सुहैल वाली है और वह पुलवामा के दलीपुरा का निवासी है. हमने उसके घर की तलाशी ली है लेकिन उसके माता-पिता ने कहा कि वह फिलहाल दुबई में है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और हम कार्रवाई करेंगे.'

कश्मीरी पंडितों के प्रस्तावित मार्च की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा, 'पहले नागरिक प्रशासन को आदेश देने दीजिए, जब वह हो जाएगा तब हम पर्याप्त ऐहतियात बरतेंगे.'

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गई है. उन्होंने बताया कि इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों ने करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादियों को मार गिराया है. दिलबाग सिंह ने बताया कि हालिया आंकड़ों की बात करें तो कश्मीर में अब भी लगभग 250 आतंकी सक्रीय है.

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अब तक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है.

डीजीपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सूचीबद्ध आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आई है. करीब 240-250 सूचीबद्ध आतंकवादी घाटी में हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में घुसपैठ करने वाले तथाकथित और सत्यापित आतंकवादी तीन हैं.

जानकारी देते दिलबाग सिंह

उन्होंने कहा, 'उनमें से जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी हाल ही एक अभियान में त्राल में मारा गया.'

सिंह ने कहा कि 2020 में अबतक एक दर्जन सफल अभियान हुए हैं, जिनमें कश्मीर घाटी में दस और जम्मू क्षेत्र में दो हुए.

उन्होंने कहा, 'अब तक, 25 आतंकवादी इन अभियानों में मारे गए. घाटी में नौ आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि जम्मू में तीन चार आतंकवादी गिरफ्त में आए. किसी न किसी रूप से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसमें सहयोग करने को लेकर 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

वीपीएन के माध्यम से सोशल मीडिया के दुरूपयोग किए जाने का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, 'सोशल मीडिया के दुरूपयोग ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हंदवारा के निवासी वसीम डार को जनभावना भड़काने के इरादे से सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हम ऐसी घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल आतंकी जुनैद फारूक पंडित गिरफ्तार

एसएसपी रैंक के अधिकारी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के सवाल पर संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा , ' जिस एकाउंट से यह धमकी मिली, वह हाफिज सुहैल की है. हमने सत्यापित कर लिया है और उपयोगकर्ता का असली नाम सुहैल वाली है और वह पुलवामा के दलीपुरा का निवासी है. हमने उसके घर की तलाशी ली है लेकिन उसके माता-पिता ने कहा कि वह फिलहाल दुबई में है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और हम कार्रवाई करेंगे.'

कश्मीरी पंडितों के प्रस्तावित मार्च की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा, 'पहले नागरिक प्रशासन को आदेश देने दीजिए, जब वह हो जाएगा तब हम पर्याप्त ऐहतियात बरतेंगे.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.