ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में कल से लॉकडाउन नहीं, परीक्षा दे सकेंगे कोरोना संक्रमित मरीज : उपमुख्यमंत्री

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण ने बताया कि बेंगलुरु सहित कुछ जिलों में केवल कल सुबह तक ही लॉकडाउन लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. परीक्षा के संबंध में डिप्टी सीएम ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.

अश्वत्तनारायण
अश्वत्तनारायण
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:05 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण ने बताया कि बेंगलुरु सहित कुछ जिलों में केवल कल सुबह तक ही लॉकडाउन है. वहीं अब राज्य में कहीं भी लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. एक प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिलाधिकारी द्वारा घोषित लॉकडाउन कल से निष्प्रभावी हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य 30 से 31 जुलाई 2020 तक 12वीं के छात्रों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा शुरू करेगा, सभी छात्र परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और अन्य राज्य के छात्रों और अभिभावकों को पृथक रहने से 96 घंटे की छूट दी जा रही है.

डिप्टी सीएम अश्वतनारायण ने कहा कि 16-18 आयु वर्ग के जिन बच्चों का टेस्ट किया गया था उनमें से केवल 70 बच्चे ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो छात्र संक्रमित पाए गए हैं वह भी परीक्षा दे सकते हैं.

कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा

परीक्षा की व्यवस्था से जुड़े एक सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रभारी जिला अधिकारी संक्रमित छात्रों के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था करेगा .उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 127 स्थानों पर 497 परीक्षा केंद्र उपलब्ध हैं. परीक्षा में कुल 1,97,356 छात्र शामिल होंगे.

बेंगलुरु : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण ने बताया कि बेंगलुरु सहित कुछ जिलों में केवल कल सुबह तक ही लॉकडाउन है. वहीं अब राज्य में कहीं भी लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. एक प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिलाधिकारी द्वारा घोषित लॉकडाउन कल से निष्प्रभावी हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य 30 से 31 जुलाई 2020 तक 12वीं के छात्रों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा शुरू करेगा, सभी छात्र परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और अन्य राज्य के छात्रों और अभिभावकों को पृथक रहने से 96 घंटे की छूट दी जा रही है.

डिप्टी सीएम अश्वतनारायण ने कहा कि 16-18 आयु वर्ग के जिन बच्चों का टेस्ट किया गया था उनमें से केवल 70 बच्चे ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो छात्र संक्रमित पाए गए हैं वह भी परीक्षा दे सकते हैं.

कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा

परीक्षा की व्यवस्था से जुड़े एक सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रभारी जिला अधिकारी संक्रमित छात्रों के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था करेगा .उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 127 स्थानों पर 497 परीक्षा केंद्र उपलब्ध हैं. परीक्षा में कुल 1,97,356 छात्र शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.