ETV Bharat / bharat

जेडीयू की वर्चुअल रैली में नीतीश बोले- बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं - nitish in virtual rally of jdu

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जेडीयू ने आज वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद की शुरुआत कर दी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बने नए सभागार से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. सभी जेडीयू कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के वर्चुअल प्लेटफॉर्म से बिहार की आम जनता, पार्टीजनों और एनडीए के तमाम समर्थकों व प्रशंसकों को संबोधित किया.

bihar-assembly-election
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:45 PM IST

पटना : जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअली रैली का संबोधित किया. इस रैली में राज्य से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जुड़े हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का अभिवादन किया और कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारी सरकार ने मार्च से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. अभी तक जितने लोग कोरोना का शिकार हुए है उनमें से रिकवरी रेट बिहार में सबसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा की बिहार में 88.24 प्रतिशत की दर से लोग इस महामारी से रिकवर हो रहे हैं. कोवाश्क टेस्ट मशीन मिलेगा, जिससे दिनभर में 3600 टेस्ट होंगे.

कोरोना इलाज की त्रिस्तरीय व्यवस्था
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर अब जांच हो रही है, अब कोई भी जांच करा सकता है. इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. होम आइसोलेशन के अलावा कोविड केयर, कोविड हेल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा. कौन क्या-क्या प्रचारित करता है, हम कुछ नहीं कहेंगे. आज दोपहर बाद हम कोरोना पर मीटिंग करेंगे. हर जिले के बारे में जानकारी ली जाएगा, कई घंटे बैठक चलेगी.

रिकवरी रेट 88.24 फीसदी
नीतीश ने कहा कि बिहार में ठीक होने वालों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 88.24 फीसदी है. अगर कोरोना से किसी की मौत होती है, उनके परिजनों को 4 लाख की मदद देते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त दिया गया. अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी की मौत होती है, तो आश्रित को नौकरी. अगर नौकरी नहीं करता है, तो सेवा की अवधि तक का वेतन दिया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया गया है.

20.95 लाख को एक-एक हजार की मदद
20.95 लाख को एक-एक हजार की मदद दी गयी. क्वारंन्टीन सेंटर पर रहने वाले 15 लाख से ज्यादा लोगों रखा गया, एक व्यक्ति पर 53 सौ रुपये खर्च किया गया. लॉकडाउन के दौरान राशनकार्ड धारियों को एक-एक हजार की मदद दी गयी. राशन के अतिरिक्त 5 किलो अतिरिक्त राशन दिया गया. एक किलो दाल या चना दिया जा रहा है. जिनके पास राशनकार्ड नहीं था, उनके लिए व्यवस्था की गयी. लोगों का राशनकार्ड बनवाया गया, अब तक 23.38 लाख लोगों को राशनकार्ड दिया गया.

इस कोरोना काल में होने वाले चुनाव में लोगों तक पहुंचने के लिए अपना 'जेडीयू लाइव' नाम का पोर्टल लांच किया था. इसी वेब पोर्टल के माध्यम से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 'निश्चय संवाद' कर बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए जेडीयू के अभियान की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देगा गृह मंत्रालय : सूत्र

15 साल बनाम 15 साल मुद्दा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल बनाम 15 साल को जो नारा दिया था, उसी पैटर्न पर ये रैली होगी. इसके जरिये नीतीश अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.

चुनाव तारीखों का इंतजार
बता दें कि चुनाव आयोग ने अब तक बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, फिर भी इस कोरोना काल में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी कर ली है. सभी पार्टियां अधिक से अधिक लोगों, मतदाताओं तक पहुंचने में जुटी है.

पटना : जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअली रैली का संबोधित किया. इस रैली में राज्य से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जुड़े हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का अभिवादन किया और कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारी सरकार ने मार्च से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. अभी तक जितने लोग कोरोना का शिकार हुए है उनमें से रिकवरी रेट बिहार में सबसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा की बिहार में 88.24 प्रतिशत की दर से लोग इस महामारी से रिकवर हो रहे हैं. कोवाश्क टेस्ट मशीन मिलेगा, जिससे दिनभर में 3600 टेस्ट होंगे.

कोरोना इलाज की त्रिस्तरीय व्यवस्था
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर अब जांच हो रही है, अब कोई भी जांच करा सकता है. इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. होम आइसोलेशन के अलावा कोविड केयर, कोविड हेल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा. कौन क्या-क्या प्रचारित करता है, हम कुछ नहीं कहेंगे. आज दोपहर बाद हम कोरोना पर मीटिंग करेंगे. हर जिले के बारे में जानकारी ली जाएगा, कई घंटे बैठक चलेगी.

रिकवरी रेट 88.24 फीसदी
नीतीश ने कहा कि बिहार में ठीक होने वालों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 88.24 फीसदी है. अगर कोरोना से किसी की मौत होती है, उनके परिजनों को 4 लाख की मदद देते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त दिया गया. अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी की मौत होती है, तो आश्रित को नौकरी. अगर नौकरी नहीं करता है, तो सेवा की अवधि तक का वेतन दिया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया गया है.

20.95 लाख को एक-एक हजार की मदद
20.95 लाख को एक-एक हजार की मदद दी गयी. क्वारंन्टीन सेंटर पर रहने वाले 15 लाख से ज्यादा लोगों रखा गया, एक व्यक्ति पर 53 सौ रुपये खर्च किया गया. लॉकडाउन के दौरान राशनकार्ड धारियों को एक-एक हजार की मदद दी गयी. राशन के अतिरिक्त 5 किलो अतिरिक्त राशन दिया गया. एक किलो दाल या चना दिया जा रहा है. जिनके पास राशनकार्ड नहीं था, उनके लिए व्यवस्था की गयी. लोगों का राशनकार्ड बनवाया गया, अब तक 23.38 लाख लोगों को राशनकार्ड दिया गया.

इस कोरोना काल में होने वाले चुनाव में लोगों तक पहुंचने के लिए अपना 'जेडीयू लाइव' नाम का पोर्टल लांच किया था. इसी वेब पोर्टल के माध्यम से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 'निश्चय संवाद' कर बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए जेडीयू के अभियान की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देगा गृह मंत्रालय : सूत्र

15 साल बनाम 15 साल मुद्दा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल बनाम 15 साल को जो नारा दिया था, उसी पैटर्न पर ये रैली होगी. इसके जरिये नीतीश अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.

चुनाव तारीखों का इंतजार
बता दें कि चुनाव आयोग ने अब तक बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, फिर भी इस कोरोना काल में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी कर ली है. सभी पार्टियां अधिक से अधिक लोगों, मतदाताओं तक पहुंचने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.