नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को नागपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद थे. गडकरी ने जीत का भरोसा जताया है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया है. पटोले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
नागपुर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को चुनाव होना है. पिछली बार यानि 2014 में गडकरी ने कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख मतों के अंतर से हराया था.
गडकरी ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी मैं जीतूंगा. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अच्छा काम किया है. उनके बारे में आम लोगों की अच्छी राय है. हमारी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों से अधिक काम किया है.
सीएम फडणवीस ने कहा कि गडकरी नागपुर से ‘‘ऐतिहासिक जीत’’ दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वह महाराष्ट्र में रिकॉर्ड बनाएंगे.’’
उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन राज्य में 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटें जीतेगा.