नई दिल्लीः नीति आयोग की पांचवी गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विचार- विमर्श की आवश्यकता के बारे में चर्चा करने के लिए ये बैठक की जा रही है.
बता दें कल होने वाली इस बैठक में कृषि में संरचनात्मक सुधारों, सूखा राहत उपायों और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
नीति आयोग की इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री, कृषि और किसान कल्याण मंत्री सहित ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री भी शामिल होंगे.
पढ़ेंः शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
इसके अलावा आयोग की गवर्निंग काउंसिल में प्रधानमंत्री, सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री और NITI आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस बैठक में विशेष रुप से आमंत्रित किए गए लोगों में से एक होंगे.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने आयोग की इस बैठक में शामिल होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि राज्य की योजनाओं के लिए नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्ति नहीं है. बैठक को 'अस्वीकार्य' बताते हुए उन्होंने कहा कि आयोग की इस बैठक का कोई मतलब नहीं है.
आपको बता दें अब तक पीएम की अध्यक्षता में संचालन परिषद की चार बैठकें हो चुकी हैं. पीएम के दोबारा सत्ता में आने एवं नई मोदी सरकार की यह पहली बैठक है.