ETV Bharat / bharat

निर्भया को याद कर बोलीं मां, काली रात की तरह है 16 दिसंबर की तारीख - 2012 दिल्ली निर्भया गैंगरेप मर्डर केस

साल 2012 में दरिंदगी का शिकार हुई निर्भया की आत्मा को शांति 7 साल बाद मिली. साल 2020 में जब चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया तो पूरे देश ने इसे न्याय की जीत बताया. पढ़ें आठवीं बरसी पर निर्भया की मां आशा देवी से खास बातचीत. निर्भया की मां बताती हैं आज भी पानी हाथ में लेती हूं तो याद आता है कि हम वो अभागे मां-बाप हैं कि बेटी पानी मांग रही है लेकिन हम नहीं दे पाए . यह तड़प आज भी दिल में रहती है.

निर्भया को इंसाफ
निर्भया को इंसाफ
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:12 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:17 AM IST

नई दिल्ली: साल 2012 की दिल्ली की वो सर्द रात निर्भया के लिए काली रात बनकर सामने आई थी. आज उस घटना को 8 साल पूरे हो गए लेकिन हर किसी के जेहन में वो यादें ताजा हैं. लेकिन इस बरसी पर विशेष बात ये है कि निर्भया को इंसाफ मिल चुका है. उससे दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों साल 2020 में फांसी दे दी गई.

निर्भया की 8वीं बरसी पर उसकी मां बताती है कि आज भी उसकी तकलीफ मैं महसूस करती हूं . आज भी वो मेरी आँखों में है, शायद जब तक जिंदा रहूंगी तब तक महसूस करूंगी. दुख तब बढ़ जाता है जब ऐसे मामले और सामने आते हैं . यह तारीख पूरे परिवार, पूरे देश के लिए दुख भरा होता है, ये काली रात की तरह होती है.

निर्भया की मां का साक्षात्कार.....1

'आज भी दिल में है तड़प'

निर्भया की मां बताती हैं कि 12-13 दिन जिंदा थी, लेकिन ऐसी हालत थी कि उसे एक चम्मच पानी नहीं दिया जा सकता.होश आया उन्होनें पानी मांगा, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि इनका ऐसा कोई सिस्टम नहीं बचा जिसमें पानी दिया जा सके. आज भी पानी हाथ में लेती हूं तो याद आता है कि हम वो अभागे मां-बाप है कि बेटी पानी मांग रही है लेकिन हम नहीं दे पाए . यह तड़प आज भी दिल में रहती है.

12
ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें: देखिए दरिंदगी की पूरी कहानी, कब हुई घटना-कब मिली फांसी

'अन्याय के खिलाफ खड़ी रहूंगी'

निर्भया की मां ने सभी साथ देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों,लडकों और लड़कियों ने रोड पर आकर आवाज उठाई, मैं कभी भूल नहीं सकती. मैंने मन में संकल्प लिया, बेटी इस दुनिया में नहीं है, मन में यही प्रेरणा मिलती है कि इस क्राइम के खिलाफ खडी हूं, उन्हें इंसाफ मिले, हम क्या कुछ करें कि हम समाज में ऐसा अपराध रूके, बच्चिय़ों के साथ खड़े हों, मुझे नहीं पता कि लाइफ में क्या करूंगी,कैसे करूंगूी, लेकिन मैं अपनी शक्ति के साथ हर उस बच्ची के साथ खड़ी रहूंगी, जिसके साथ अन्याय होगा.

123
ग्राफिक्स

'आगे भी बच्चियों को इंसाफ मिले'

उन्होंने आगे कहा कि 2018 में जेल मैन्युअल बनता है केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार हो, सबको पता है कि यह सजा मिलनी चाहिए. जेल मेन्यूअल कहता है कि अंतिम वक्त तक जीने का अधिकार है. जेल मैन्युअल यह कहता है कि एक से ज्यादा साथी हैं तो सजा एक साथ मिलेगी. वहां मेरी स्थिति बहुत खराब होती थी कि कोर्ट अपील करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते थे. विक्टिम का कोई अधिकार नहीं मिलता, विक्टिम होकर हम इंतजार करते हैं आरोपी अपील करे तब सुनवाई होगी. कानून के रखवाले कानून को घुमा रहे हैं. निर्भया की घटना से हमें सीख मिलनी चाहिए.

देशभर में दुष्कर्म के आंकड़े
देशभर में दुष्कर्म के आंकड़े

ये भी पढ़ें: निर्भया फंड- दिल्ली में दावों और सच्चाई के बीच कितने फासले, देखिए खास रिपोर्ट

'बार-बार फांसी टलने पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए'

जिस तरह से बार-बार फांसी पोस्पोंड हुई ,उससे कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा हो गया. जब बार-बार बच्चिय़ों के साथ घटना हो रही है तो सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. सिस्टम बदलने के लिए कोई सोचने को तैयार नहीं. हमें तसल्ली मिली है कि बच्ची को इंसाफ मिला लेकिन आगे भी बच्चियों को इंसाफ मिलना चाहिए. छोटी घटनाओं पर ध्यान देंगे तो बड़ी घटनाएं रोकी जा सकेंगी. आप क्राइम को रोकें, इस बारे में बात करें.

नई दिल्ली: साल 2012 की दिल्ली की वो सर्द रात निर्भया के लिए काली रात बनकर सामने आई थी. आज उस घटना को 8 साल पूरे हो गए लेकिन हर किसी के जेहन में वो यादें ताजा हैं. लेकिन इस बरसी पर विशेष बात ये है कि निर्भया को इंसाफ मिल चुका है. उससे दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों साल 2020 में फांसी दे दी गई.

निर्भया की 8वीं बरसी पर उसकी मां बताती है कि आज भी उसकी तकलीफ मैं महसूस करती हूं . आज भी वो मेरी आँखों में है, शायद जब तक जिंदा रहूंगी तब तक महसूस करूंगी. दुख तब बढ़ जाता है जब ऐसे मामले और सामने आते हैं . यह तारीख पूरे परिवार, पूरे देश के लिए दुख भरा होता है, ये काली रात की तरह होती है.

निर्भया की मां का साक्षात्कार.....1

'आज भी दिल में है तड़प'

निर्भया की मां बताती हैं कि 12-13 दिन जिंदा थी, लेकिन ऐसी हालत थी कि उसे एक चम्मच पानी नहीं दिया जा सकता.होश आया उन्होनें पानी मांगा, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि इनका ऐसा कोई सिस्टम नहीं बचा जिसमें पानी दिया जा सके. आज भी पानी हाथ में लेती हूं तो याद आता है कि हम वो अभागे मां-बाप है कि बेटी पानी मांग रही है लेकिन हम नहीं दे पाए . यह तड़प आज भी दिल में रहती है.

12
ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें: देखिए दरिंदगी की पूरी कहानी, कब हुई घटना-कब मिली फांसी

'अन्याय के खिलाफ खड़ी रहूंगी'

निर्भया की मां ने सभी साथ देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों,लडकों और लड़कियों ने रोड पर आकर आवाज उठाई, मैं कभी भूल नहीं सकती. मैंने मन में संकल्प लिया, बेटी इस दुनिया में नहीं है, मन में यही प्रेरणा मिलती है कि इस क्राइम के खिलाफ खडी हूं, उन्हें इंसाफ मिले, हम क्या कुछ करें कि हम समाज में ऐसा अपराध रूके, बच्चिय़ों के साथ खड़े हों, मुझे नहीं पता कि लाइफ में क्या करूंगी,कैसे करूंगूी, लेकिन मैं अपनी शक्ति के साथ हर उस बच्ची के साथ खड़ी रहूंगी, जिसके साथ अन्याय होगा.

123
ग्राफिक्स

'आगे भी बच्चियों को इंसाफ मिले'

उन्होंने आगे कहा कि 2018 में जेल मैन्युअल बनता है केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार हो, सबको पता है कि यह सजा मिलनी चाहिए. जेल मेन्यूअल कहता है कि अंतिम वक्त तक जीने का अधिकार है. जेल मैन्युअल यह कहता है कि एक से ज्यादा साथी हैं तो सजा एक साथ मिलेगी. वहां मेरी स्थिति बहुत खराब होती थी कि कोर्ट अपील करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते थे. विक्टिम का कोई अधिकार नहीं मिलता, विक्टिम होकर हम इंतजार करते हैं आरोपी अपील करे तब सुनवाई होगी. कानून के रखवाले कानून को घुमा रहे हैं. निर्भया की घटना से हमें सीख मिलनी चाहिए.

देशभर में दुष्कर्म के आंकड़े
देशभर में दुष्कर्म के आंकड़े

ये भी पढ़ें: निर्भया फंड- दिल्ली में दावों और सच्चाई के बीच कितने फासले, देखिए खास रिपोर्ट

'बार-बार फांसी टलने पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए'

जिस तरह से बार-बार फांसी पोस्पोंड हुई ,उससे कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा हो गया. जब बार-बार बच्चिय़ों के साथ घटना हो रही है तो सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. सिस्टम बदलने के लिए कोई सोचने को तैयार नहीं. हमें तसल्ली मिली है कि बच्ची को इंसाफ मिला लेकिन आगे भी बच्चियों को इंसाफ मिलना चाहिए. छोटी घटनाओं पर ध्यान देंगे तो बड़ी घटनाएं रोकी जा सकेंगी. आप क्राइम को रोकें, इस बारे में बात करें.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.