ETV Bharat / bharat

शरद पवार के आवास में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

concept imagnine-people-infected-with-corona-virus-at-sharad-pawars-mumbai-residencee
शरद पवार के मुंबई आवास में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:10 AM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

यह जानकारी बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि पवार की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे अगले कुछ दिनों तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने आग्रह किया जाएगा.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें तीन सुरक्षा गार्ड, पवार के सिल्वर ओक आवास पर काम करने वाला एक रसोइया, एक ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि आज सुरक्षा अधिकारियों, कार्यालय कर्मचारियों, और मुबंई में पवार निवास पर तैनात कर्मियों समेत 39 लोगों की जांच की गई, जिनमें से तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पहले भी छह लोग संक्रमित पाए गए थे.

उन्होंने कहा कि हमने राज्य स्वास्थ्य विभाग को पुणे में स्वास्थ्य एवं नगर निकाय अधिकारियों से बात करने को भी कहा है क्योंकि पवार रविवार को वहां थे. यदि वह किसी से मिले थे तो, उनकी भी एहतियाती उपाय के तहत जांच कराई जानी चाहिए.

पवार रविवार को पुणे से लौटे है. उन्होंने हाल ही में सतारा जिले का दौरा किया था, जहां वह राज्य के मंत्री बालासाहेब पाटिल से मिले थे. पाटिल राकांपा नेता भी हैं. उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी.

टोपे ने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. उनमें वायरस संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

टोपे ने कहा कि वह स्वस्थ और ठीक हैं, लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा.

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

यह जानकारी बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि पवार की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे अगले कुछ दिनों तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने आग्रह किया जाएगा.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें तीन सुरक्षा गार्ड, पवार के सिल्वर ओक आवास पर काम करने वाला एक रसोइया, एक ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि आज सुरक्षा अधिकारियों, कार्यालय कर्मचारियों, और मुबंई में पवार निवास पर तैनात कर्मियों समेत 39 लोगों की जांच की गई, जिनमें से तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पहले भी छह लोग संक्रमित पाए गए थे.

उन्होंने कहा कि हमने राज्य स्वास्थ्य विभाग को पुणे में स्वास्थ्य एवं नगर निकाय अधिकारियों से बात करने को भी कहा है क्योंकि पवार रविवार को वहां थे. यदि वह किसी से मिले थे तो, उनकी भी एहतियाती उपाय के तहत जांच कराई जानी चाहिए.

पवार रविवार को पुणे से लौटे है. उन्होंने हाल ही में सतारा जिले का दौरा किया था, जहां वह राज्य के मंत्री बालासाहेब पाटिल से मिले थे. पाटिल राकांपा नेता भी हैं. उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी.

टोपे ने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. उनमें वायरस संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

टोपे ने कहा कि वह स्वस्थ और ठीक हैं, लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.