ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : एनआईए करेगी नगरोटा मुठभेड़ की जांच - जेईएम के तीन आतंकवादी

जम्मू के नगरोटा में हाल ही में हुई मुठभेड़ की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है. मुठभेड़ में जैश के चार आतंकी मारे गए थे. जिला परिषद के चुनाव से ठीक पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश थी.

nia
nia
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू के नगरोटा में हुई मुठभेड़ की जांच एनआईए करेगी. इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार आतंकवादियों को पुलिस ने मार गिराया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस मामले की जांच को संभाल लिया है. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में पुलिस ने 19 नवंबर को तत्परता से अभियान चलाया था, जिसमें आतंकवादी मारे गए थे.

पढ़ें- चार आतंकी ढेर, चुनाव से पहले कश्मीर दहलाने की थी साजिश

एनआईए जैश के इन आतंकवादियों के षड्यंत्र और मंशा का पता लगाने के लिए जांच करेगी और इनके संपर्क में रहने वाले लोगों का भी पता लगाएगी. एनआईए की टीम ने 19 नवंबर को बन टोल प्लाजा में मुठभेड़ स्थल का भी दौरा किया था. वहीं, एनएआई इस साल 31 जनवरी को हुई एक मुठभेड़ की भी जांच कर रही है जिसमें जेईएम के तीन आतंकवादी मारे गए थे.

नई दिल्ली : जम्मू के नगरोटा में हुई मुठभेड़ की जांच एनआईए करेगी. इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार आतंकवादियों को पुलिस ने मार गिराया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस मामले की जांच को संभाल लिया है. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में पुलिस ने 19 नवंबर को तत्परता से अभियान चलाया था, जिसमें आतंकवादी मारे गए थे.

पढ़ें- चार आतंकी ढेर, चुनाव से पहले कश्मीर दहलाने की थी साजिश

एनआईए जैश के इन आतंकवादियों के षड्यंत्र और मंशा का पता लगाने के लिए जांच करेगी और इनके संपर्क में रहने वाले लोगों का भी पता लगाएगी. एनआईए की टीम ने 19 नवंबर को बन टोल प्लाजा में मुठभेड़ स्थल का भी दौरा किया था. वहीं, एनएआई इस साल 31 जनवरी को हुई एक मुठभेड़ की भी जांच कर रही है जिसमें जेईएम के तीन आतंकवादी मारे गए थे.

Last Updated : Dec 4, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.