ETV Bharat / bharat

पुलवामा हमला : एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 6:54 AM IST

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर की गई है.

Pulwama terror attack
पुलवामा आतंकी हमला

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमला के मामले में चार्जशीट दायर कर दी. गौरतलब है कि पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पुलवामा आतंकी हमले मामले में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है. इसमें कई पाकिस्तानी नागरिकों का नाम और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर भी शामिल है.

pulwama
संबंधित जानकारी

एनआईए की ओर से जारी की गई तस्वीरों में हमले में प्रयुक्त वाहन और तीन आतंकवादियों की फोटो भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इन्हीं तीन आतंकियों ने हमले में प्रयुक्त इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाया था.

देखें वीडियो

एनआईए ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर को आरोपी बनाया है. इसके अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से सक्रिय अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं.

यह सभी नाम अब तक गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के अलावा शामिल किए गए हैं. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, 'पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है.

pulwama
आतंकी हमले में प्रयोग की गई कार की तस्वीर (फाइल फोटो)

फारूक 1999 में हाईजैक किए गए विमान IC-814 के अपहरणकर्ता इब्राहिम अतहर का बेटा है, जो पुलवामा साजिश को अंजाम देने के लिए भारत में था और मार्च 2019 में सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने चार्जशीट में सभी आरोपियों के खिलाफ तगड़े सबूतों के साथ मजबूत केस बनाया है. इसमें उनकी चैट, कॉल डिटेल्स आदि शामिल हैं, जो हमले में उनकी भूमिका की पुष्टि करते हैं. NIA ने अपनी चार्जशीट में आतंकवादी समूह के कई शीर्ष कमांडरों पर भी आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि एनआईए ने जुलाई में जम्मू और कश्मीर के बडगाम निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद इकबाल राथर को भी गिरफ्तार किया था. उस पर घुसपैठ कराने, जेईएम आतंकवादी और इस हमले के एक प्रमुख साजिशकर्ता मुहम्मद उमर फारूक की जम्मू में आवाजाही को सुविधाजनक बनाने का आरोप है.

पुलवामा आतंकी हमले में चार्जशीट

आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए आईडी को फारूक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इकट्ठा किया था. चार्जशीट में नामजद अन्य पांच गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अब्बास राथर, वैज-उल-इस्लाम, पिता-पुत्री तारिक अहमद शाह और इंशा जान जैश के कथित जमीनी कार्यकर्ता हैं.

बता दें कि जुलाई में, एनआईए ने इस हमले के सातवें आरोपी बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया था.

बिलाल अहमद कुचे पर पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों को शरण देने और उनका समर्थन करने का आरोप है. हमले के मुख्य अपराधी इसके घर पर ही रुके थे, जहां अन्य आतंकवादियों के साथ हमले की योजना बनाई गई थी.

पढ़ें :- अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को आज हो सकती है सजा

बिलाल अहमद ने आतंकियों को मोबाइल फोन भी दिए थे जिससे वे हमले को अंजाम देने से पहले एक-दूसरे से संपर्क कर सकें. एजेंसी के अनुसार, आतंकी सहयोगी कुचे द्वारा दिए गए मोबाइल फोन से आतंकवादी आदिल अहमद डार का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था, जो हमले के बाद वायरल हुआ था.

एनआई ने चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल किए हैं वह इस प्रकार है.

1. मसूद अजहर अल्वी, 52 वर्ष, पाकिस्तानी नागरिक

2. रूफ असगर अल्वी, 47 वर्ष, पाकिस्तानी नागरिक

3. अम्मार अल्वी, 46 वर्ष, पाकिस्तानी नागरिक

4. शाकिर बशीर, 24 साल, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

5. इंशा जान, 22 साल, निवासीकाकापोरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

6. पीर तारिक अहमद शाह, 53 वर्ष, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

7. वाज-उल-इस्लाम, 20 साल, निवासी, श्रीनगर, जम्मू -कश्मीर

8. मोहम्मद अब्बास राथर, 31 साल, निवासी , काकापुरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

9. बिलाल अहमद कुच्चे , 28 साल, निवासी, हाजीबल, लालहर, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

10. मोहम्मद इकबाल राथर, 25 साल, निवासी, चारार-ए-शरीफ, बडगाम, जम्मू -कश्मीर

11. मोहम्मद इस्माइल, 25 साल, पाकिस्तानी नागरिक

12. समीर अहमद डार, 22 वर्ष, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, कश्मीर

13. आशाक अहमद नेंग्रू, 33 वर्ष, निवासी, राजपुरा, पुलवामा

14. आदिल अहमद डार, 21 साल, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, कश्मीर (हत्या)

15. मुहम्मद उमर फारूक, 24 वर्ष, निवासी, पाकिस्तानी नागरिक (मारे गए)

16. मोहम्मद कामरान अली, 25 वर्ष, निवासी, पाकिस्तानी नागरिक (मारे गए)

17. सज्जाद अहमद भट, 19 साल, निवासी,बिजबेहेरा, अनंतनाग (हत्या)

18. मुदासिर अहमद खान, 24 वर्ष, निवासी,अवंतीपुरा, पुलवामा (हत्या)

19. कारी यासिर, पाकिस्तानी नागरिक (मारे गए)

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमला के मामले में चार्जशीट दायर कर दी. गौरतलब है कि पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पुलवामा आतंकी हमले मामले में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है. इसमें कई पाकिस्तानी नागरिकों का नाम और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर भी शामिल है.

pulwama
संबंधित जानकारी

एनआईए की ओर से जारी की गई तस्वीरों में हमले में प्रयुक्त वाहन और तीन आतंकवादियों की फोटो भी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इन्हीं तीन आतंकियों ने हमले में प्रयुक्त इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाया था.

देखें वीडियो

एनआईए ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर को आरोपी बनाया है. इसके अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से सक्रिय अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं.

यह सभी नाम अब तक गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के अलावा शामिल किए गए हैं. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, 'पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है.

pulwama
आतंकी हमले में प्रयोग की गई कार की तस्वीर (फाइल फोटो)

फारूक 1999 में हाईजैक किए गए विमान IC-814 के अपहरणकर्ता इब्राहिम अतहर का बेटा है, जो पुलवामा साजिश को अंजाम देने के लिए भारत में था और मार्च 2019 में सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने चार्जशीट में सभी आरोपियों के खिलाफ तगड़े सबूतों के साथ मजबूत केस बनाया है. इसमें उनकी चैट, कॉल डिटेल्स आदि शामिल हैं, जो हमले में उनकी भूमिका की पुष्टि करते हैं. NIA ने अपनी चार्जशीट में आतंकवादी समूह के कई शीर्ष कमांडरों पर भी आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि एनआईए ने जुलाई में जम्मू और कश्मीर के बडगाम निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद इकबाल राथर को भी गिरफ्तार किया था. उस पर घुसपैठ कराने, जेईएम आतंकवादी और इस हमले के एक प्रमुख साजिशकर्ता मुहम्मद उमर फारूक की जम्मू में आवाजाही को सुविधाजनक बनाने का आरोप है.

पुलवामा आतंकी हमले में चार्जशीट

आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए आईडी को फारूक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इकट्ठा किया था. चार्जशीट में नामजद अन्य पांच गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अब्बास राथर, वैज-उल-इस्लाम, पिता-पुत्री तारिक अहमद शाह और इंशा जान जैश के कथित जमीनी कार्यकर्ता हैं.

बता दें कि जुलाई में, एनआईए ने इस हमले के सातवें आरोपी बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया था.

बिलाल अहमद कुचे पर पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों को शरण देने और उनका समर्थन करने का आरोप है. हमले के मुख्य अपराधी इसके घर पर ही रुके थे, जहां अन्य आतंकवादियों के साथ हमले की योजना बनाई गई थी.

पढ़ें :- अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को आज हो सकती है सजा

बिलाल अहमद ने आतंकियों को मोबाइल फोन भी दिए थे जिससे वे हमले को अंजाम देने से पहले एक-दूसरे से संपर्क कर सकें. एजेंसी के अनुसार, आतंकी सहयोगी कुचे द्वारा दिए गए मोबाइल फोन से आतंकवादी आदिल अहमद डार का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था, जो हमले के बाद वायरल हुआ था.

एनआई ने चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल किए हैं वह इस प्रकार है.

1. मसूद अजहर अल्वी, 52 वर्ष, पाकिस्तानी नागरिक

2. रूफ असगर अल्वी, 47 वर्ष, पाकिस्तानी नागरिक

3. अम्मार अल्वी, 46 वर्ष, पाकिस्तानी नागरिक

4. शाकिर बशीर, 24 साल, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

5. इंशा जान, 22 साल, निवासीकाकापोरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

6. पीर तारिक अहमद शाह, 53 वर्ष, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

7. वाज-उल-इस्लाम, 20 साल, निवासी, श्रीनगर, जम्मू -कश्मीर

8. मोहम्मद अब्बास राथर, 31 साल, निवासी , काकापुरा, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

9. बिलाल अहमद कुच्चे , 28 साल, निवासी, हाजीबल, लालहर, पुलवामा, जम्मू -कश्मीर

10. मोहम्मद इकबाल राथर, 25 साल, निवासी, चारार-ए-शरीफ, बडगाम, जम्मू -कश्मीर

11. मोहम्मद इस्माइल, 25 साल, पाकिस्तानी नागरिक

12. समीर अहमद डार, 22 वर्ष, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, कश्मीर

13. आशाक अहमद नेंग्रू, 33 वर्ष, निवासी, राजपुरा, पुलवामा

14. आदिल अहमद डार, 21 साल, निवासी, काकापोरा, पुलवामा, कश्मीर (हत्या)

15. मुहम्मद उमर फारूक, 24 वर्ष, निवासी, पाकिस्तानी नागरिक (मारे गए)

16. मोहम्मद कामरान अली, 25 वर्ष, निवासी, पाकिस्तानी नागरिक (मारे गए)

17. सज्जाद अहमद भट, 19 साल, निवासी,बिजबेहेरा, अनंतनाग (हत्या)

18. मुदासिर अहमद खान, 24 वर्ष, निवासी,अवंतीपुरा, पुलवामा (हत्या)

19. कारी यासिर, पाकिस्तानी नागरिक (मारे गए)

Last Updated : Aug 26, 2020, 6:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.