श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला कस्बे में चार स्थानों पर छापे मारे. पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों के साथ राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी थीं. उन्होंने एलओसी पार व्यापार में संलिप्त चार व्यापारियों के घरों पर छापे मारे.
सूत्रों ने कहा, 'पिछले सप्ताह, एनआईए के अधिकारियों ने श्रीनगर, पुलवामा और सोपोर कस्बों में छापे मारे थे. एनआईए द्वारा की जा रही आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच के तहत ये छापे मारे गए हैं.'
![etvbharat nia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3969228_901_3969228_1564299043647.png)
आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच के संबंध में एनआईए अब तक एक प्रमुख स्थानीय व्यवसायी जहूर वटाली और कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है.