श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में ताजा छापेमारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA ने श्रीनगर के नूरबाग के बागवानपोरा इलाके में फिरोज अहमद मल्ला के घर पर छापा मारा. बताया जाता है कि मल्ला क्रॉस-एलओसी व्यापार से जुड़े हैं.
जांच एजेंसी ने पहले भी कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें ज्यादातर लोग एलओसी पार व्यापार से जुड़े हैं. इनके घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है.
यह भी पढ़ें-राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
जो कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं.