तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा और दूसरा इंडियन मुजाहिदीन का है.
दोनों आतंकियों में से एक की पहचान केरल के कन्नूर निवासी शुहैब के रूप में हुई है. दूसरा उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है.
जानकारी के अनुसार, एनआईए और रॉ अधिकारियों ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की. दोनों ही रियाद से वापस आए थे.
इससे पहले, एनआईए ने अल-कायदा आतंकी समूह से जुड़े नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जो दिल्ली-एनसीआर में कई प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे.
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर में कम हुईं आतंकी घटनाएं : सरकार
प्रवक्ता ने कहा कि यह समूह भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहा था, जिसका उद्देश्य निर्दोष लोगों को मारना है.