बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले महीने हुई हिंसा की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरार चल रहे एक मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने गुरुवार को बेंगलुरु में 30 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान हिंसा में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सैयद सादिक अली (44) के रूप में हुई है, जो एक बैंक का वसूली एजेंट है. जांच एजेंसी ने बताया कि सादिक अली हिंसा के बाद से (11 अगस्त से) फरार था.
एनआईए ने कुछ ही दिन पहले उन दो मामलों की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है, जिनमें शहर की पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किए थे.
कांग्रेस विधायक के एक करीबी रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक भड़काऊ पोस्ट डालने के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़क गई थी. 11 अगस्त की रात 3,000 से अधिक लोगों ने हिंसक तरीका अपनाते हुए डीजे हल्ली और केजी हल्ली क्षेत्र में आगजनी की थी और कई घरों व पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया था.