श्रीनगर : आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा तफाजुल हुसैन परीमू गिरफ्तार किया गया है. तफाजुल हिजबुल कमांडर नावीद बाबू के मामले से जुड़ा बताया जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तफाजुल को बडगाम जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तफाजुल बडगाम जिले के नौगाम का रहने वाला है.
एनआईए सूत्रों ने कहा, 'तफाजुल ने तारिक मीर (पूर्व सरपंच, मल्लेड़ा, शोपियां) को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने में अहम भूमिका निभाई.'
जांच एजेंसी के मुताबिक तारिक ने तफाजुल से मिले हथियारों को शोपियां जिले में हिजबुल के आतंकवादियों तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : टेरर फंडिंग के खिलाफ एनआईए की छापेमारी
गौरतलब है कि 11 जनवरी, 2020 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नावीद बाबू को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस में सेवा दे रहे बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह को भी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से गिरफ्तार किया गया था.