मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भीमा कोरेगांव मामले के संबंध में सोमवार को अभियुक्त सागर तात्याराम गोरखे और रमेश मुरलीधर को और मंगलवार को ज्योति राघोबा जगताप को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के फ्रंटल संगठन कबीर कला मंच के सदस्य हैं.
NIA ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को आज मुंबई में NIA की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पूछताछ के लिए चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
पढ़ें - अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी
बता दें कि 2018 में भीमा कोरेगांव की लड़ाई के दो सौ साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान भीमा नदी के किनारे स्थित मेमोरियल के पास दिन के 12 बजे जब लोग अपने नायकों को श्रद्धांजलि देने इकट्ठा होने लगे तभी हिंसा भड़क गई. पत्थरबाजी हुई और भीड़ ने खुले में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.