ETV Bharat / bharat

नया कोरोना स्ट्रेन : देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 55

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. महाराष्ट्र में आठ, राजस्थान में तीन और केरल में छह लोगों को न्यू कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद देशभर में संक्रमितों की संख्या 55 तक पहुंच गई है.

कोरोना के नए स्ट्रेन
कोरोना के नए स्ट्रेन
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : देश में ब्रिटेन से लौटे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित और नौ मरीजों की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही भारत में इस वक्त इसके मरीजों की कुल संख्या 38 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में आठ, राजस्थान में तीन और केरल में छह लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गई है.

राजस्थान में मिले तीन मरीज.

राजस्थान में मिले कोरोना स्ट्रेन के तीन मरीज
राजस्थान में नये कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. श्रीगंगानगर में कोरोना के नये स्ट्रेन के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज सादुलशहर कस्बे के रहने वाले हैं, जो पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे थे. यूके स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग और अधिकारी हरकत में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को तीन लोग ब्रिटेन से भारत लौटे थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ा

श्रीगंगानगर पहुंचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल लेकर पुणे भेजा था. इस दौरान तीनों होम क्वारंटाइन में थे. सोमवार शाम को इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें यूके स्ट्रेन पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है.

एक ही परिवार के हैं तीनों मरीज
गौरतलब है कि गंगानगर में 18 दिसंबर को कुल 23 लोग ब्रिटेन से लौटे थे. यूके से लौटे 23 लोगों में से 12 श्रीगंगानगर शहर के थे. सादुलशहर के एक परिवार के 3 लोग 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे. ये तीनों 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नये स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पुणे भेजे गए थे. सोमवार को तीनों लोगों में कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. यूके स्ट्रेन मिलने वालो में पति-पत्नी और एक बच्चा है.

महाराष्ट्र में मिले आठ मरीज
सोमवार शाम को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि ब्रिटेन से लौटे 8 यात्रियों को COVID-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को न्यू कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है.

संक्रमित लोगों में से पांच मुंबई के रहने वाले हैं और एक-एक पुणे, ठाणे और मीरा भायंदर के हैं. राजेश टोपे ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य चल रहा है.

केरल में छह मरीज मिले
केरल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के छह मरीज पाए गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले सोमवार अपराह्न करीब 4 बजे केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के एक ही प्रयोगशाला से सोमवार को इन नौ मामलों का पता लगा है. दिल्ली में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) ही वह प्रयोगशाला है, जहां से कोविड-19 के नए स्ट्रेन के आधे मामलों की पुष्टि हुई है.

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने भी अब तक 8 मामलों की सूचना दी है. एनसीडीसी और आईजीआईबी ने अब तक कुल मिलाकर 38 मामलों में से 18 मामलों का पता लगाया है.

इससे पहले, एक जनवरी को नए स्ट्रेन से संक्रमित चार नए मामलों की पुष्टि हुई है, उस वक्त देश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा 29 था.

यह भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इन सभी 38 मरीजों को नामित स्वास्थ्य सेवा केंद्र में सिंगल-रूम आइसोलेशन में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के नए प्रकार को विशेष रूप से डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में पाया गया है.

25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्यरात्रि तक, लगभग 33,000 यात्री अमेरिका के विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचे. इन सभी यात्रियों को राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा आरटी-पीसीआर जांच कराया जा रहा है.

नई दिल्ली : देश में ब्रिटेन से लौटे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित और नौ मरीजों की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही भारत में इस वक्त इसके मरीजों की कुल संख्या 38 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में आठ, राजस्थान में तीन और केरल में छह लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गई है.

राजस्थान में मिले तीन मरीज.

राजस्थान में मिले कोरोना स्ट्रेन के तीन मरीज
राजस्थान में नये कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. श्रीगंगानगर में कोरोना के नये स्ट्रेन के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज सादुलशहर कस्बे के रहने वाले हैं, जो पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे थे. यूके स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग और अधिकारी हरकत में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को तीन लोग ब्रिटेन से भारत लौटे थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ा

श्रीगंगानगर पहुंचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल लेकर पुणे भेजा था. इस दौरान तीनों होम क्वारंटाइन में थे. सोमवार शाम को इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें यूके स्ट्रेन पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है.

एक ही परिवार के हैं तीनों मरीज
गौरतलब है कि गंगानगर में 18 दिसंबर को कुल 23 लोग ब्रिटेन से लौटे थे. यूके से लौटे 23 लोगों में से 12 श्रीगंगानगर शहर के थे. सादुलशहर के एक परिवार के 3 लोग 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे. ये तीनों 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नये स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पुणे भेजे गए थे. सोमवार को तीनों लोगों में कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. यूके स्ट्रेन मिलने वालो में पति-पत्नी और एक बच्चा है.

महाराष्ट्र में मिले आठ मरीज
सोमवार शाम को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि ब्रिटेन से लौटे 8 यात्रियों को COVID-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को न्यू कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है.

संक्रमित लोगों में से पांच मुंबई के रहने वाले हैं और एक-एक पुणे, ठाणे और मीरा भायंदर के हैं. राजेश टोपे ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य चल रहा है.

केरल में छह मरीज मिले
केरल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के छह मरीज पाए गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले सोमवार अपराह्न करीब 4 बजे केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के एक ही प्रयोगशाला से सोमवार को इन नौ मामलों का पता लगा है. दिल्ली में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) ही वह प्रयोगशाला है, जहां से कोविड-19 के नए स्ट्रेन के आधे मामलों की पुष्टि हुई है.

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने भी अब तक 8 मामलों की सूचना दी है. एनसीडीसी और आईजीआईबी ने अब तक कुल मिलाकर 38 मामलों में से 18 मामलों का पता लगाया है.

इससे पहले, एक जनवरी को नए स्ट्रेन से संक्रमित चार नए मामलों की पुष्टि हुई है, उस वक्त देश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा 29 था.

यह भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इन सभी 38 मरीजों को नामित स्वास्थ्य सेवा केंद्र में सिंगल-रूम आइसोलेशन में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के नए प्रकार को विशेष रूप से डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में पाया गया है.

25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्यरात्रि तक, लगभग 33,000 यात्री अमेरिका के विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचे. इन सभी यात्रियों को राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा आरटी-पीसीआर जांच कराया जा रहा है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.