नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 8,635 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,66,245 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,48,406 हो गई है.
देश में बीते 24 घंटे में 94 और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,54,486 हो गई. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के 1,63,353 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 39,50,156 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक कुल 19,77,52,057 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 6,59,422 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.