नई दिल्ली : ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 58 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. देश में मंगलवार को ब्रिटेन म्यूटेंट स्ट्रेन के 20 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी 20 नए मामले पुणे की लैब में मिले हैं.
बता दें कि देश में एक तरफ कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन के नए प्रकार के जीनोम के साथ अब तक देश में कुल 58 नमूनों में इसकी पुष्टि हुई है. सरकार नए स्ट्रेन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए ब्रिटेन से आने वाली उड़नों पर भी रोक लगा दी गई थी.
वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के उद्देश्य से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. यह लॉकडाउन बुधवार से लागू हो जायेंगा. साथ ही बुधवार से सभी स्कूल भी बंद हो जायेंगे. प्रधानमंत्री की यह घोषणा स्कॉटलैंड की ओर से हुई घोषणा के बाद आई है. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
पढ़ें :- ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग कोविड-19 संक्रमित, सात मरीजों में वायरस का नया स्ट्रेन मिला
नया स्ट्रेन, ज्यादा संक्रामक
⦁ लोगों को जल्दी संक्रमित करता है.
⦁ नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.
⦁ वायरस का ये स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है.
⦁ म्यूटेशन से वायरस के उन हिस्सों में बदलाव देखने को मिला है, जो इंसान की कोशिकाओं पर असर डालते हैं.
⦁ कुछ म्यूटेशन के कारण वायरस की इंसानी कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है.