नई दिल्ली : नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बता दें कि ग्यावली की भारत की तीन दिवसीय यात्रा का आज समापन होगा.
इसके पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली में हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा की.
नेपाल सरकार द्वारा पिछले साल विवादित नया नक्शा प्रकाशित किए जाने के कारण उभरे सीमा विवाद के बाद इस देश के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली भारत यात्रा है.
इस विवादित नक्शे में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया था. नेपाल के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और उसके दावे को खारिज किया था.
पढ़ें :- तीन दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री
नेपाल सरकार द्वारा पिछले साल विवादित नया नक्शा प्रकाशित किए जाने के कारण उभरे सीमा विवाद के बाद इस देश के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली भारत यात्रा है. इस विवादित नक्शे में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया था. नेपाल के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और उसके दावे को खारिज किया था.
सीमा विवाद के कारण दोनों देशों के रिश्तों में खटास आने के बाद नेपाल के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली भारत यात्रा है.