ETV Bharat / bharat

मंडेला ने कहा था कि मुझे राजनीति में होना चाहिए : प्रियंका - नेल्सन मंडेला

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने नेल्सन मंडेला की जयंती पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडेला ने उन्हें राजनीति में आने के लिए कहा था. पढ़ें पूरी खबर....

नेल्सन मंडेला के साथ प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे नेल्सन मंडेला की जयंती पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि मंडेला ने वर्षों पहले कहा था कि उनको राजनीति में होना चाहिए.

प्रियंका ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर कहा, 'दुनिया को नेल्सन मंडेला जैसे व्यक्तियों की कमी आज पहले से ज्यादा महसूस होती है. उनका जीवन सत्य, प्रेम और आजादी की मिसाल है.'

etvbharat
प्रियंका गांधी द्वारा साझा तस्वीर

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए वह अंकल नेल्सन थे जिन्होंने किसी और के कहने से पहले ही कह दिया था कि मुझको राजनीति में होना चाहिए. वह हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे.'

प्रियंका के मुताबिक उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है वो 2001 की है जिसमें उनका बेटा भी नजर आ रहा है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सक्रिय राजनीति में उतरीं और कांग्रेस की महासचिव बनीं.

पढ़ें-प्रियंका को कांग्रेस की बागडोर सौंपना चाहते हैं पुराने कांग्रेसी : सूत्र

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के भीतर से यह आवाज उठ रही है कि अब प्रियंका पार्टी का नेतृत्व करें.

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे नेल्सन मंडेला की जयंती पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि मंडेला ने वर्षों पहले कहा था कि उनको राजनीति में होना चाहिए.

प्रियंका ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर कहा, 'दुनिया को नेल्सन मंडेला जैसे व्यक्तियों की कमी आज पहले से ज्यादा महसूस होती है. उनका जीवन सत्य, प्रेम और आजादी की मिसाल है.'

etvbharat
प्रियंका गांधी द्वारा साझा तस्वीर

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए वह अंकल नेल्सन थे जिन्होंने किसी और के कहने से पहले ही कह दिया था कि मुझको राजनीति में होना चाहिए. वह हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे.'

प्रियंका के मुताबिक उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है वो 2001 की है जिसमें उनका बेटा भी नजर आ रहा है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सक्रिय राजनीति में उतरीं और कांग्रेस की महासचिव बनीं.

पढ़ें-प्रियंका को कांग्रेस की बागडोर सौंपना चाहते हैं पुराने कांग्रेसी : सूत्र

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के भीतर से यह आवाज उठ रही है कि अब प्रियंका पार्टी का नेतृत्व करें.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL13
PRIYANKA-MANDELA
Nelson Mandela told me I ought to be in politics: Priyanka
          New Delhi, Jul 18 (PTI) Calling Nelson Mandela her inspiration and guide, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra Thursday said the anti-apartheid icon told her that she ought to be in politics long before anyone else did.
          Remembering the former South African president on his 101st birth anniversary, she said the world misses men like Mandela more than ever today.
          His life was a testament to truth, love and freedom, Priyanka Gandhi said.
          "To me, he was Uncle Nelson (who told me I ought to be in politics long before anyone else did!). He will always be my inspiration and my guide," she tweeted.
          Priyanka Gandhi also posted her photograph with Mandela, captioning it, "Laughing heartily at my son's fancy topi in 2001".
          Ending years of speculation, Priyanka Gandhi formally entered politics in January with the Congress appointing her general secretary for Uttar Pradesh East.
          As the Congress faces uncertainty after Rahul Gandhi's resignation as party chief, voices within the party are growing in favour of Priyanka Gandhi leading the party in critical times. PTI ASK
AAR
07181357
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.