नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 में बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दो गुंडों को हराना जरूरी है.
आतिशी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा 'आपको पता है कि देश में दो सबसे बड़े गुंडे कौन से हैं. आज इस एलेक्शन में उन दोनों गुंडों को हराना बहुत जरूरी है.'
पीएम मोदी और अमित शाह पर परोक्ष हमला करते हुए आतिशी ने कहा 'देश भर में लोगों को ऐसे कैंडिडेट को वोट देना चाहिए, जो अपनी सीट पर बीजेपी को हरा सके, और इन दोनों गुंडों को हरा सके. दिल्ली से गुजरात वापस भेज सके.'
आतिशी ने कहा कि 12 मई को दिल्ली में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने देखा है कि कौन काम की राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में पहली बार दिल्ली में बदलाव आया है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आतिशी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में अरविंदर सिंह लवली की जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी कई सवाल किए.
आतिशी ने पूछा कि क्या राहुल गांधी अपनी पार्टी विधायक के झूठे आरोप लगाए जाने के लिए माफी मांगेगें. क्या राहुल पार्टी विधायक आसिम मोहम्मद खान को बाहर निकालेंगे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता ने आतिशी को यहूदी करार दिया था. आतिशी ने बताया कि वे एक पंजाबी हिंदू हैं, मारलीना सरनेम मार्क्स और लेनिन के आधार पर रखे गए हैं.