ETV Bharat / bharat

चक्रवात निसर्ग : कमांडिग ऑफिसर ने बताया- क्या है एनडीआरएफ की रणनीति

निसर्ग चक्रवात को लेकर एनडीआरएफ टीम के कमांडिंग ऑफिसर रणविजय ने कहा है कि गुजरात में एनडीआरएफ की 14 टीमें लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि निचले इलाकों को खाली कराने की कोशिश की जा रही है.

cyclone nisarga
एनडीआरएफ
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:13 PM IST

अहमदाबाद : निसर्ग चक्रवात और कोरोना संकट के मद्देनजर रेस्क्यू की रणनीति पर एनडीआरएफ के कमांडिंग ऑफिसर रणविजय सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीपीई किट से लैस जवान जरूरत के मुताबिक तैनात किए जाएंगे. मौसम विभाग ने कई पूर्वानुमान लगाए हैं, इसलिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

रणविजय सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हवाओं की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहने की आशंका है. एनडीआरएफ की टुकड़ियां जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

जानकारी देते सीओ रणविजय सिंह

उन्होंने बताया कि लोगों को शेल्टर हाउस में भेजने पर भी काम चल रहा है. इसके साथ ही पशुओं को बचाने की भी कवायद की जा रही है. निसर्ग चक्रवात दक्षिण गुजरात में तट से टकरा सकता है, इसके मद्देनजर दमन से महाराष्ट्र के बीच के क्षेत्र को अलर्ट पर रखा गया है. अतिरिक्त टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट कर और टीमों को रेस्क्यू में लगाया जाएगा.

पढ़ें-अलर्ट : महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय क्षेत्रों से कल टकरा सकता है 'निसर्ग' तूफान

अहमदाबाद : निसर्ग चक्रवात और कोरोना संकट के मद्देनजर रेस्क्यू की रणनीति पर एनडीआरएफ के कमांडिंग ऑफिसर रणविजय सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीपीई किट से लैस जवान जरूरत के मुताबिक तैनात किए जाएंगे. मौसम विभाग ने कई पूर्वानुमान लगाए हैं, इसलिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

रणविजय सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हवाओं की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहने की आशंका है. एनडीआरएफ की टुकड़ियां जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

जानकारी देते सीओ रणविजय सिंह

उन्होंने बताया कि लोगों को शेल्टर हाउस में भेजने पर भी काम चल रहा है. इसके साथ ही पशुओं को बचाने की भी कवायद की जा रही है. निसर्ग चक्रवात दक्षिण गुजरात में तट से टकरा सकता है, इसके मद्देनजर दमन से महाराष्ट्र के बीच के क्षेत्र को अलर्ट पर रखा गया है. अतिरिक्त टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट कर और टीमों को रेस्क्यू में लगाया जाएगा.

पढ़ें-अलर्ट : महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय क्षेत्रों से कल टकरा सकता है 'निसर्ग' तूफान

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.