नई दिल्ली : असम में सक्रिय उग्रवादी संगठन प्रतिबंधित एनडीएफबी ने सरकार के समझौते कर लिया है. इस दौरान संगठन ने अपना अभियान स्थगित करने के लिए सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और हथियार भी छोड़ दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
समझौते के अनुसार नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) अपने ‘अध्यक्ष’ बी सौरईगवरा के नेतृत्व में हिंसा छोड़ेगा और सरकार के साथ शांति वार्ता में शामिल होगा.
अधिकारियों ने बताया कि त्रिपक्षीय समझौते पर एनडीएफबी, केंद्र एवं असम सरकार के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए.
पढे़ं- असम : उग्रवादी दल के 220 सदस्यों ने किया सेना के सामने आत्मसमर्पण
इसके पहले भी असम के असम के ब्रू रिवाल्युशनरी आर्मी यूनियन के कुल 220 सदस्यों ने मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आत्म समर्पण किया था.
इस दौरान ब्रू उग्रवादियों ने अपने हथियार भी आर्मी को सौंप दिये थे.