तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केरल के पुथुकुरिची में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस ने कादिनामकुलम सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी की तलाश तेज कर दी है. अन्य सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया.
बता दे कि केरल के तिरुवनंतपुरम में कादिनामकुलम पुलिस थाना सीमा के तहत पुथुकुरिची में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने पति के दोस्तों पर आरोप लगाए थे. शिकायत के मुताबिक महिला पुथुकुरिची में अपने पति के दोस्त के घर गई हुई थी. सभी लोग वहां शराब पी रहे थे.
पुलिस के अनुसार, महिला को शराब पीने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. कुछ समय बाद उसने साहस बटोरा और अपने बच्चे के साथ वहां से भाग गई.