ETV Bharat / bharat

POCSO कानून का प्रभावी क्रियान्वयन करें राज्य, जनप्रतिनिधि भी करें सहयोग: NCPCR - pocso act amendment

बच्चों का यौन शोषण करने वाले अपराधियों को मौत की सजा देने वाला पॉक्सो विधेयक में कुछ संशोधन होने थे. हाल ही में इस विधेयक में होने वाले संशोधन को संसद से मंजूरी मिल चुकी है. NCPCR ने इसे लेकर क्या कुछ कहा जानें...

एनसीपीसीआर
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:55 PM IST

नई दिल्लीः संसद ने पॉक्सो कानून में संशोधन से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसकी पृष्ठभूमि को लेकर NCPCR (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने कहा है कि राज्य इसके प्रभावी क्रियान्वयन की अपनी जिम्मेदारी निभाएं और साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें सहयोग करना चाहिए.

गौरतलब है कि संसद ने बीते गुरूवार को लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दी. इसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को परिभाषित करने के अलावा बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों में मृत्युदंड तक का भी प्रावधान किया गया है.

NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने उम्मीद जताई है कि इस संशोधन विधेयक के कानून बनने के बाद देश में बाल यौन उत्पीड़न विरोधी प्रयासों में काफी सफलता मिलेगी.

उन्होंने बातचीत में कहा, 'पहली बार पॉक्सो कानून में इंजेक्शन के जरिये बच्चों को नशीले पदार्थ देने से जुड़े अपराध और चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपराध को भी शामिल किया गया है.

साथ ही इन्हें लेकर बहुत सख्त प्रावधान किए गए हैं. सभी का प्रयास होना चाहिए कि इनका प्रभावी क्रियान्वयन हो. उन्होंने कहा, 'पहले इस कानून में जो पहलू अनछुए थे, उनको इसके दायरे में लाया गया.'

पढे़ंः POCSO के लंबित मामले : SC ने 10 दिन में देशभर के सभी हाईकोर्ट का आंकड़ा मांगा

दूसरी तरफ हाई कोर्ट ने कहा है कि देश भर में पॉक्सो अदालतें जल्दी स्थापित की जाएं. इस बार विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका साथ प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अच्छे परिणाम की उम्मीद है.

बता दें कानूनगो ने संशोधित कानून के क्रियान्वयन की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इस कानून के क्रियान्वयन में पुलिस सबसे महत्वपूर्ण और प्राथमिक कड़ी है. ऐसे में हम चाहते हैं राज्य सरकारें शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा, 'सरकार और पुलिस के साथ ही समाज को बच्चों के खिलाफ अपराधों को लेकर सख्त होना पड़ेगा. पंचायत से लेकर संसद तक सभी जनप्रतिनिधियों से हमारी अपील है कि वे इस कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और बच्चों की सुरक्षा में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

गौरतलब है कि संसद द्वारा पारित विधेयक के जरिये 2012 के पॉक्सो कानून में संशोधन किया गया है. साथ ही सरकार का मानना है कि कानून में संशोधन के जरिए कड़े दंडात्‍मक प्रावधानों से बच्‍चों से जुड़े यौन अपराधों में कमी आने की संभावना है.

नई दिल्लीः संसद ने पॉक्सो कानून में संशोधन से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसकी पृष्ठभूमि को लेकर NCPCR (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने कहा है कि राज्य इसके प्रभावी क्रियान्वयन की अपनी जिम्मेदारी निभाएं और साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें सहयोग करना चाहिए.

गौरतलब है कि संसद ने बीते गुरूवार को लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दी. इसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को परिभाषित करने के अलावा बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों में मृत्युदंड तक का भी प्रावधान किया गया है.

NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने उम्मीद जताई है कि इस संशोधन विधेयक के कानून बनने के बाद देश में बाल यौन उत्पीड़न विरोधी प्रयासों में काफी सफलता मिलेगी.

उन्होंने बातचीत में कहा, 'पहली बार पॉक्सो कानून में इंजेक्शन के जरिये बच्चों को नशीले पदार्थ देने से जुड़े अपराध और चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपराध को भी शामिल किया गया है.

साथ ही इन्हें लेकर बहुत सख्त प्रावधान किए गए हैं. सभी का प्रयास होना चाहिए कि इनका प्रभावी क्रियान्वयन हो. उन्होंने कहा, 'पहले इस कानून में जो पहलू अनछुए थे, उनको इसके दायरे में लाया गया.'

पढे़ंः POCSO के लंबित मामले : SC ने 10 दिन में देशभर के सभी हाईकोर्ट का आंकड़ा मांगा

दूसरी तरफ हाई कोर्ट ने कहा है कि देश भर में पॉक्सो अदालतें जल्दी स्थापित की जाएं. इस बार विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका साथ प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अच्छे परिणाम की उम्मीद है.

बता दें कानूनगो ने संशोधित कानून के क्रियान्वयन की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इस कानून के क्रियान्वयन में पुलिस सबसे महत्वपूर्ण और प्राथमिक कड़ी है. ऐसे में हम चाहते हैं राज्य सरकारें शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा, 'सरकार और पुलिस के साथ ही समाज को बच्चों के खिलाफ अपराधों को लेकर सख्त होना पड़ेगा. पंचायत से लेकर संसद तक सभी जनप्रतिनिधियों से हमारी अपील है कि वे इस कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और बच्चों की सुरक्षा में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

गौरतलब है कि संसद द्वारा पारित विधेयक के जरिये 2012 के पॉक्सो कानून में संशोधन किया गया है. साथ ही सरकार का मानना है कि कानून में संशोधन के जरिए कड़े दंडात्‍मक प्रावधानों से बच्‍चों से जुड़े यौन अपराधों में कमी आने की संभावना है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.