ETV Bharat / bharat

राकांपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई के होटल में दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए - उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

राकांपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई के होटल में दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर सवाल उठाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक पुलिसकर्मियों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:54 PM IST

मुंबई : मुंबई के जिस उपनगरीय होटल में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (रांकापा) विधायकों को ठहराया गया है वहां सादी वर्दी में मौजूद दो पुलिस अधिकारियों से एक पार्टी नेता द्वारा पूछताछ करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्टी विधायक जितेंद्र अवहाड और कार्यकर्ता पुलिसवालों से पवई को होटल रेनेसा में उनकी मौजूदगी की वजह के बारे में पूछ रहे हैं.

राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा से हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद पार्टी विधायकों को शनिवार रात इस होटल में ठहराया गया था.

अवहाड ने एक पुलिसकर्मी से उसके होटल में मौजूद होने की वजह पूछी तो उसने जवाब दिया कि वह वहां सिर्फ 'बैठा' हुआ है. अवहाड ने अधिकारी के पहचान-पत्र की भी जांच की.

उन्होंने आगे पूछा, 'ऐसे वरिष्ठ अधिकारी यहां बिना किसी कारण बैठे हैं? क्या आपको लगता है कि हम मूर्ख हैं.'़

पढ़ें : कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के पास 165 विधायकों का समर्थन : संजय राउत

मुंबई के विभिन्न होटलों में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को ठहराया है, जिससे सदन में शक्ति परीक्षण से पहले किसी भी संभावित तोड़-फोड़ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.

मुंबई : मुंबई के जिस उपनगरीय होटल में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (रांकापा) विधायकों को ठहराया गया है वहां सादी वर्दी में मौजूद दो पुलिस अधिकारियों से एक पार्टी नेता द्वारा पूछताछ करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्टी विधायक जितेंद्र अवहाड और कार्यकर्ता पुलिसवालों से पवई को होटल रेनेसा में उनकी मौजूदगी की वजह के बारे में पूछ रहे हैं.

राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा से हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद पार्टी विधायकों को शनिवार रात इस होटल में ठहराया गया था.

अवहाड ने एक पुलिसकर्मी से उसके होटल में मौजूद होने की वजह पूछी तो उसने जवाब दिया कि वह वहां सिर्फ 'बैठा' हुआ है. अवहाड ने अधिकारी के पहचान-पत्र की भी जांच की.

उन्होंने आगे पूछा, 'ऐसे वरिष्ठ अधिकारी यहां बिना किसी कारण बैठे हैं? क्या आपको लगता है कि हम मूर्ख हैं.'़

पढ़ें : कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के पास 165 विधायकों का समर्थन : संजय राउत

मुंबई के विभिन्न होटलों में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को ठहराया है, जिससे सदन में शक्ति परीक्षण से पहले किसी भी संभावित तोड़-फोड़ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM50
MH-NCP-COPS
NCP workers question presence of two cops at Mumbai hotel
         Mumbai, Nov 24 (PTI) A video of two police officials
in civvies present in a Mumbai suburban hotel, where NCP MLAs
are put up, being 'questionned' by a party leader has gone
viral.
         The video shows party MLA Jitendra Awhad and workers
asking the policemen about their business in hotel Renaissance
in Powai.
         The legislators were moved to the hotel on Saturday
night, hours after senior NCP leader Ajit Pawar joined hands
with the BJP and took oath as deputy chief minister.
         When Awhad asked one of the policemen the reason
behind their presence at the hotel, he replied they were just
"sitting there".
         Awhad even examined the identity card of the official.
         "Such a high-ranking officer is sitting here for no
reason? Do you think we are fools?" he asked further.
         New political partners--the Congress, the NCP and the
Shiv Sena--are guarding their MLAs in different hotels in
Mumbai, to ward off any attempt of poaching ahead of the floor
test in the Assembly, schedule of which is not announced yet.
         The Sena-Congress-NCP combine had moved the supreme
court on Saturday demanding that the floor test be held within
24 hours.
         However, the apex court on Sunday said it would deal
with the matter on Monday. PTI MR
NSK
NSK
11242044
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.