ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र गतिरोध पर अजित पवार ने कहा - सोनिया से मुलाकात करेंगे राकांपा प्रमुख - NCP chief to meet Sonia

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरा विवरण......

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:38 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने यह जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने शनिवार को यह भी कहा कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव परिणाम वाले दिन (24 अक्टूबर) से ही कह रही हैं कि वे विपक्ष में बैठेंगी.

अजित ने संवाददाताओं से कहा,' शरद पवार सोमवार को दिल्ली जाएंगे. मेरे पास सूचना है कि उनकी और सोनिया गांधी के बीच हाल में फोन पर बात हुई थी...वह (दिल्ली में) उनसे बात करेंगे...काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि उनके बीच क्या चर्चा होती है.'

उन्होंने कहा, 'यद्यपि कांग्रेस और राकांपा का परिणाम वाले दिन से ही यह कहना है कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. हमने खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार किया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी या गठबंधन ने अब तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है.

हाल में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, उसकी सहयोगी शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यद्यपि दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.

पढ़ें : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दे भाजपा : शिवसेना

ऐसी अटकलें थीं कि शिवसेना सरकार बनाने के लिए राकांपा के साथ हाथ मिला सकती है और कांग्रेस बाहर से समर्थन दे सकती है. कुछ प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने कहा भी है कि पार्टी को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए. यद्यपि शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी.

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने यह जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने शनिवार को यह भी कहा कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव परिणाम वाले दिन (24 अक्टूबर) से ही कह रही हैं कि वे विपक्ष में बैठेंगी.

अजित ने संवाददाताओं से कहा,' शरद पवार सोमवार को दिल्ली जाएंगे. मेरे पास सूचना है कि उनकी और सोनिया गांधी के बीच हाल में फोन पर बात हुई थी...वह (दिल्ली में) उनसे बात करेंगे...काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि उनके बीच क्या चर्चा होती है.'

उन्होंने कहा, 'यद्यपि कांग्रेस और राकांपा का परिणाम वाले दिन से ही यह कहना है कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. हमने खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार किया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी या गठबंधन ने अब तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है.

हाल में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, उसकी सहयोगी शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यद्यपि दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.

पढ़ें : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दे भाजपा : शिवसेना

ऐसी अटकलें थीं कि शिवसेना सरकार बनाने के लिए राकांपा के साथ हाथ मिला सकती है और कांग्रेस बाहर से समर्थन दे सकती है. कुछ प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने कहा भी है कि पार्टी को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए. यद्यपि शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी.

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM7
MH-GOVT-PAWAR-SONIA
Maharashtra deadlock: NCP chief to meet Sonia, says Ajit Pawar
         Mumbai, Nov 2 (PTI) Amid an impasse over government
formation in Maharashtra, NCP supremo Sharad Pawar will meet
Congress president Sonia Gandhi in Delhi on Monday, senior
NCP leader Ajit Pawar has said.
         Ajit, who was deputy chief minister in the previous
Congress-NCP government, also said on Saturday that the two
parties have maintained right from the day of Assembly poll
results (October 24) that they will sit in opposition.
         "Sharad Pawar will visit Delhi on Monday. I have
information that he and Sonia Gandhi had spoken over phone
recently...he will speak to her (in Delhi)....A lot depends on
what they discuss," Ajit Pawar told reporters.
         "But the Congress and NCP have maintained right from
the day of results that they have been mandated to sit in
opposition. We have prepared ourselves to sit in opposition,"
he added.
         No party or alliance has staked claim to form
government in Maharashtra yet.
         The BJP won 105 seats in the polls followed by ally
Sena (56), NCP (54) and Congress (44) in the 288-member
Assembly.
         The BJP and Shiv Sena, who contested the election
together, however, have been bickering over the chief
minister's post.
         There was also speculation that the Shiv Sena may join
hands with the NCP and form government with outside support
from the Congress.
         Some state Congress leaders have said the party should
back the Sena to keep the BJP out of power.
         Sharad Pawar, though, has maintained his party will
occupy opposition benches in the Assembly. PTI ENM BNM
KRK
KRK
11021808
NNNN
Last Updated : Nov 2, 2019, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.