मुंबई : महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच रविवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा. एक तरफ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जहां दादर स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ बैठक की तो दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ललित होटल में ठहरे अपने विधायको से मिलने पहुंचे.
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एनसीपी विधायकों के साथ बैठक के बाद रेनेसां होटल, मुंबई में एक गुप्त बैठक की.
बैठक के दौरान एनसीपी विधायकों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'चिंता न करें. यह रिश्ता आगे भी जारी रहेगा, हमारा गठबंधन लंबे समय तक रहेगा. इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत भी मौजूद रहे.
इसके अलावा शिवसेना के आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और रोहित पवार से आज होटल रेनेसां में मुलाकात की.
पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई, महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के निर्देश पर सस्पेंस
शिवसेना के मजदूर संघों की शहर के कई शीर्ष होटलों में मजबूत मौजूदगी है.
राकांपा विधायकों को दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र में पार्टी की बैठक में शामिल होने के बाद शनिवार देर रात पवई इलाके के 'द रिनेसा' होटल में ले जाया गया.
गौरतलब है कि तीनों पार्टियां सरकार बनाने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में ही थी कि तभी नाटकीय घटनाक्रम के तहत शनिवार तड़के राकांपा नेता अजित पवार ने अपनी पार्टी से अलग जाकर भाजपा से हाथ मिला लिए.
इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार तड़के भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
इस बीच, राज भवन में फडणवीस और पवार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे राकांपा विधायक माणिकराव कोकाटे उसी समय उपनगर के होटल में लौट आए जब शरद पवार रविवार को वहां पहुंचे थे.