मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई में कई छापेमारी कर रहा है. एनसीबी ने बताया कि समीर खान की गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अपनी जांच तेज कर दी. एनसीबी की कई टीमें देर रात से मुंबई में छापेमारी कर रही हैं. इस दौरान NCB ने बांद्रा में समीर खान के आवास पर छापेमारी की. समीर को 18 जनवरी तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया.
पढ़ें : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
आज उनकी कोर्ट में पेशी है. इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें अस्पताल लेकर गई, जहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा.