ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला ने स्थानीय नेताओं के साथ मौजूदा हालात पर की चर्चा - धारा 370 और 35A

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 8:51 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार शाम को श्रीनगर स्थित अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक और बैठक की. इस बैठक में पार्टी के विभिन्न मुद्दों और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा राजनीतिक स्थिति चर्चा की गई.

जानकारी देते संवाददाता

बैठक के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारी मीटिंग का उद्देश्य यह देखना था कि क्या हमारे लोग जो 12 महीनों से बंद हैं, अपने घरों से बाहर आ सकते हैं, क्योंकि सरकार ने कहा कि वे बंद नहीं हैं.'

उन्होंने कहा कि लोग आज सबसे दयनीय स्थिति में हैं. व्यवसाय बिल्कुल भी नहीं है, पर्यटन जीरो है. हर जगह पीड़ा है.

महबूबा मुफ्ती के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ लगातार बातचीत कर रहा हूं और हम उसके बारे में भी चिंतित हैं. मैं उससे बात करता रहता हूं और हम सभी चाहते हैं कि वह भी रिलीज हो जाएं.'

वहीं, इस बैठक में सरकार द्वारा कोर्ट में दिए गए जवाब के बारे में भी विस्तार से विचार किया गया, जिसमें कहा गया है कि घाटी का कोई नेता हिरासत में या जेल में नहीं है.

बता दें कि सरकार द्वारा पिछले साल अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद उमर अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेताओं के साथ अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था.

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद गुरुवार को पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर, अब्दुल रहमान राथर, मोहम्मद अकबर लोन, जस्टिस हसनैन मसूदी, मोहम्मद शफा ओरी और मोहम्मद सलीम वानी ने भाग लिया.

इसके अलावा बैठक में नए निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्वितरण और पुनर्गठन पर निर्णय लिए गए और पार्टी के मामलों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की कि पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित सभी राजनीतिक नेताओं की रिहाई के तुरंत बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

पढ़ें - एक साल बाद मीडिया से रूबरू हुए फारुक अब्दुल्ला, कहा- स्थिति दयनीय

इस अवसर पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस बैठक को बुलाने का उद्देश्य यह दिखाना था कि पार्टी के अन्य सदस्य जो बंद हैं, जिनके बारे में सरकार ने बार-बार कहा है कि वह किसी भी जेल में नहीं हैं, घर से बाहर निकल सकते हैं.

आज उन्हें यह देखना था कि क्या पार्टी के नेता अपने घरों से बाहर निकल सकते हैं. क्या वह एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं?

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार शाम को श्रीनगर स्थित अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक और बैठक की. इस बैठक में पार्टी के विभिन्न मुद्दों और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा राजनीतिक स्थिति चर्चा की गई.

जानकारी देते संवाददाता

बैठक के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारी मीटिंग का उद्देश्य यह देखना था कि क्या हमारे लोग जो 12 महीनों से बंद हैं, अपने घरों से बाहर आ सकते हैं, क्योंकि सरकार ने कहा कि वे बंद नहीं हैं.'

उन्होंने कहा कि लोग आज सबसे दयनीय स्थिति में हैं. व्यवसाय बिल्कुल भी नहीं है, पर्यटन जीरो है. हर जगह पीड़ा है.

महबूबा मुफ्ती के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ लगातार बातचीत कर रहा हूं और हम उसके बारे में भी चिंतित हैं. मैं उससे बात करता रहता हूं और हम सभी चाहते हैं कि वह भी रिलीज हो जाएं.'

वहीं, इस बैठक में सरकार द्वारा कोर्ट में दिए गए जवाब के बारे में भी विस्तार से विचार किया गया, जिसमें कहा गया है कि घाटी का कोई नेता हिरासत में या जेल में नहीं है.

बता दें कि सरकार द्वारा पिछले साल अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद उमर अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेताओं के साथ अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था.

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद गुरुवार को पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर, अब्दुल रहमान राथर, मोहम्मद अकबर लोन, जस्टिस हसनैन मसूदी, मोहम्मद शफा ओरी और मोहम्मद सलीम वानी ने भाग लिया.

इसके अलावा बैठक में नए निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्वितरण और पुनर्गठन पर निर्णय लिए गए और पार्टी के मामलों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की कि पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित सभी राजनीतिक नेताओं की रिहाई के तुरंत बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

पढ़ें - एक साल बाद मीडिया से रूबरू हुए फारुक अब्दुल्ला, कहा- स्थिति दयनीय

इस अवसर पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस बैठक को बुलाने का उद्देश्य यह दिखाना था कि पार्टी के अन्य सदस्य जो बंद हैं, जिनके बारे में सरकार ने बार-बार कहा है कि वह किसी भी जेल में नहीं हैं, घर से बाहर निकल सकते हैं.

आज उन्हें यह देखना था कि क्या पार्टी के नेता अपने घरों से बाहर निकल सकते हैं. क्या वह एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं?

Last Updated : Aug 21, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.