रायपुर/दंतेवाड़ा : लॉकडाउन के दौरान नक्सल घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं. इसी कड़ी में नक्सलियों ने एक 60 साल के ग्रामीण की हत्या कर दी. ग्रामीण का नाम जगरा मंडावी है. नक्सलियों को उसके बेटे पर गोपनीय सैनिक होने का शक था. वहीं कटेकल्याण पुलिस ने SDM से परमिशन लेकर बुजुर्ग का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नक्सलियों ने बुजुर्ग को पकड़ा और उसके गले में एक फंदा डाल दिया. फंदा डालकर बुजुर्ग को पूरे गांव के सामने ले गए और वहां एक जन अदालत लगाई. जन अदालत में ही बुजुर्ग ग्रामीण को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों को बुजुर्ग के बेटे पर गोपनीय सैनिक के रूप में कार्य करने का शक था, जो उन्हें नागावार गुजरा. उन्होंने दहशत पैदा करने के लिए बुजुर्ग पिता की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी.
लॉकडाउन के दौरान नक्सली वारदात
लॉकडाउन के दौरान भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वे लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान नक्सिलयों की नापाक हरकतों का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-
- 28 मार्च : दंतेवाड़ा में आगजनी, कोई हताहत नहीं.
- 8 अप्रैल : सुकमा में पुलिया में ब्लास्ट.
- 12 अप्रैल : सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल.
- 13 अप्रैल : सुकमा में एक ग्रामीण की हत्या.
- 16 अप्रैल : बीजापुर में 8 लाख का ईनामी नक्सली ढेर.
- 16 अप्रैल : बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या.
- 16 अप्रैल : दरभा ब्लॉक में एक ग्रामीण की हत्या.
- 18 अप्रैल : सुकमा में 3 लाख का ईनामी नक्सली ढेर.