दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से बौखलाए हुए नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बार नक्सलियों ने प्रदेश के किरंदुल के SP3 प्लांट में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.
आपको बता दें, नक्सलियों ने छह हाईवा, दो पोकलेन और एक डोजर को आग में फूंक दिया. इस वारदात को सैकड़ों नक्सलियों ने साथ मिलकर अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें : जमशेदपुर में फूड प्वाइजनिंग से 150 लोग बीमार, 10 की हालत गंभीर
इससे पहले JCB को किया था आग के हवाले
गौरतलब है कि इससे पहले नक्सलियों ने रविवार को ही नारायणपुर में तीन ट्रैक्टर, एक JCB और एक कर्मचारी की बाइक को आग के हवाले कर दिया था.