ETV Bharat / bharat

शोभायात्रा के साथ कटरा में नवरात्र महोत्सव शुरू, कोरोना जांच जरूरी

हर साल नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में नवरात्र महोत्सव होता है. इस बार भी यह महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन अलग ढंग से. कोरोना महामारी ने सभी गतिविधियों को नियम और कायदे-कानून में बांध दिया है. इसी वजह से यह महोत्सव काफी सादगी से शुरू हुआ.

Navratri Festival started at base camp Katra
सादगी से शुरू हुआ कटरा में नवरात्र महोत्सव
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:04 PM IST

जम्मू : 17 अक्टूबर से शुरू हुए नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस बार कोरोना महामारी के चलते यह महोत्सव काफी सादगी से मनाया जा रहा है. इस महोत्सव की शुरुआत शोभा यात्रा के साथ हुई.

रंगबिरंगी लाइटों से जगमगया पूरा भवन

कटरा में नवरात्र महोत्सव के मौके पर आधार शिविर कटरा से लेकर भवन तक पूरी घाटी को रंग-बिरंगी कृत्रिम लाइटों से सजाया गया है. मां वैष्णो देवी के भवन को देसी-विदेशी फूलों से सुसज्जित किया गया है. इसमें फलों का भी प्रयोग किया गया है. फूलों और फलों की खुशबू से समूचा क्षेत्र महक रहा है. हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते आधार शिविर कटरा में नवरात्र महोत्सव वैसे ही मनाया जा रहा जैसे हर साल मनाया जाता है. साथ ही भक्तों के स्वागत के लिए कटरा को सजाया गया है.

कटरा में नवरात्र महोत्सव.

साफ दिख रही यात्रियों की कमी
वहीं, कोरोना महामारी की वजह से कटरा सहित भवन में यात्रियों की कमी साफ देखी जा रही है. पहले 700 से एक हजार के करीब श्रद्धालु रोजाना मां के दरबार में पहुंच रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे नवरात्र में भक्तों की संख्या में वृद्धि होगी. नवरात्र के पहले दिन ही माता की स्वरूप पिंडियों की एक ही झांकी निकालकर औपचारिक तौर पर शुभ मुहूर्त किया गया. कस्बे के मुख्य फव्वारा चौक पर बनाए गए पंडाल में नौ दिन हवन, यज्ञ और पूजन होगा.

पढ़ें: नवरात्र विशेष : जानिए, कर्नाटक के मैसूर दशहरे में कैसी हैं तैयारियां

सभी श्रद्धालुओं को करानी होगी कोरोना जांच

इस मौके पर प्रांतीय आयुक्त संजीव वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना जांच करवानी जरूरी है. वहीं, उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अपने साथ नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा, तभी वह दर्शन कर पाएंंगे. इसके अलावा मां वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई है. इसके अलावा बैटरी कार, घोड़ा और पीट्ठू की सुविधा भी बहाल है. इससे इतर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने कहा कि बेहद खुशी हो रही है. कोरोना महामारी के बीच मां ने हमको यहां बुलाया यह बहुत बड़ी बात है.

जम्मू : 17 अक्टूबर से शुरू हुए नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस बार कोरोना महामारी के चलते यह महोत्सव काफी सादगी से मनाया जा रहा है. इस महोत्सव की शुरुआत शोभा यात्रा के साथ हुई.

रंगबिरंगी लाइटों से जगमगया पूरा भवन

कटरा में नवरात्र महोत्सव के मौके पर आधार शिविर कटरा से लेकर भवन तक पूरी घाटी को रंग-बिरंगी कृत्रिम लाइटों से सजाया गया है. मां वैष्णो देवी के भवन को देसी-विदेशी फूलों से सुसज्जित किया गया है. इसमें फलों का भी प्रयोग किया गया है. फूलों और फलों की खुशबू से समूचा क्षेत्र महक रहा है. हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते आधार शिविर कटरा में नवरात्र महोत्सव वैसे ही मनाया जा रहा जैसे हर साल मनाया जाता है. साथ ही भक्तों के स्वागत के लिए कटरा को सजाया गया है.

कटरा में नवरात्र महोत्सव.

साफ दिख रही यात्रियों की कमी
वहीं, कोरोना महामारी की वजह से कटरा सहित भवन में यात्रियों की कमी साफ देखी जा रही है. पहले 700 से एक हजार के करीब श्रद्धालु रोजाना मां के दरबार में पहुंच रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे नवरात्र में भक्तों की संख्या में वृद्धि होगी. नवरात्र के पहले दिन ही माता की स्वरूप पिंडियों की एक ही झांकी निकालकर औपचारिक तौर पर शुभ मुहूर्त किया गया. कस्बे के मुख्य फव्वारा चौक पर बनाए गए पंडाल में नौ दिन हवन, यज्ञ और पूजन होगा.

पढ़ें: नवरात्र विशेष : जानिए, कर्नाटक के मैसूर दशहरे में कैसी हैं तैयारियां

सभी श्रद्धालुओं को करानी होगी कोरोना जांच

इस मौके पर प्रांतीय आयुक्त संजीव वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना जांच करवानी जरूरी है. वहीं, उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अपने साथ नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा, तभी वह दर्शन कर पाएंंगे. इसके अलावा मां वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई है. इसके अलावा बैटरी कार, घोड़ा और पीट्ठू की सुविधा भी बहाल है. इससे इतर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने कहा कि बेहद खुशी हो रही है. कोरोना महामारी के बीच मां ने हमको यहां बुलाया यह बहुत बड़ी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.