ETV Bharat / bharat

ओडिशा के CM के रूप में नवीन पटनायक ने ली शपथ, 5वीं बार बने मुख्यमंत्री

नवीन पटनायक ने पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. उनके साथ अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली.

नवीन पटनायक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए.
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:19 AM IST

Updated : May 29, 2019, 12:17 PM IST

भुवनेश्वर: नवीन पटनायक ने आज पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं, जिसमें नवीन पटनायक की बीजेडी ने एकतरफा जीत हासिल की है.

नवीन पटनायक 5वीं बार बने ओडिशा के सीएम
नवीन पटनायक 5वीं बार ओडिशा के सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ 21 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.

नवीन पटनायक की कैबिनेट में कुल 11 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस बार उनके मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरे शामिल हुए हैं. नवीन पटनायक को मिलाकर ओडिशा के मंत्रिमंडल में कुल 21 मंत्री शामिल हैं.

मुख्यमंत्री पटनायक और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक्जिविशन ग्राउंड में सुबह आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे.

रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है.

वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे.

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री एस एन पात्रो को ओडिशा विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की संभावना है. वहीं प्रमिला मलिक को सरकार की मुख्य सचेतक नियुक्त किया जा सकता है.

भुवनेश्वर: नवीन पटनायक ने आज पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. ओडिशा में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं, जिसमें नवीन पटनायक की बीजेडी ने एकतरफा जीत हासिल की है.

नवीन पटनायक 5वीं बार बने ओडिशा के सीएम
नवीन पटनायक 5वीं बार ओडिशा के सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ 21 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.

नवीन पटनायक की कैबिनेट में कुल 11 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस बार उनके मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरे शामिल हुए हैं. नवीन पटनायक को मिलाकर ओडिशा के मंत्रिमंडल में कुल 21 मंत्री शामिल हैं.

मुख्यमंत्री पटनायक और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक्जिविशन ग्राउंड में सुबह आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे.

रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है.

वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे.

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री एस एन पात्रो को ओडिशा विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की संभावना है. वहीं प्रमिला मलिक को सरकार की मुख्य सचेतक नियुक्त किया जा सकता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 29, 2019, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.