पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कुछ ही वक्त बचा है. आने वाले दिनों में जल्द ही आचार संहिता भी लगने वाली है. ऐसे में विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा पुलिस कितनी तैयार है? इस बारे में ईटीवी भारत ने हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क से खास बातचीत की.
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए हरियाण पुलिस पूरी तरह से तैयार है. कई बैठकें हो चुकी हैं, जबकि कई बैठकें होना अभी बाकी हैं. उन्होंने बताया कि दो बैठकें इलेक्शन कमीशन के साथ हो चुकी हैं. एक बैठक हर जिले के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और एक बैठक चंडीगढ़ में इलेक्शन कमीशन के साथ हो चुकी है.
जारी है बैठकों का दौर
विर्क ने बताया कि इसके अलावा इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग्स थाना लेवल, डीएसपी लेवल, एसपी लेवल पर भी सभी जिलों में हो चुकी है. वहीं अगले हफ्ते डीजी ऑफिस में 25 सितंबर को एक डीजी लेवल की बैठक होगी. इसमें 6 राज्यों के डीजीपी ऑफिस से लेकर सीनियर अधिकारियों तक को बुलाया गया है.
ये भी पढ़िए: अनिल विज के वार पर दीपेंद्र का पलटवार, कहा- अहंकार में डूबे हैं मुख्यमंत्री साहब और उनके मंत्री
EC से मांगी गई 200 कंपनियां-विर्क
विर्क ने कहा कि हरियाणा पुलिस लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से करवाएगी. इस बार विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय बलों की 200 कंपनियों की डिमांड रखी गई है और उम्मीद है कि इस बार 100 से 110 कंपनियां निर्वाचन आयोग से मिल जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर और फोर्स की जरूरत पड़ी तो दूसरे राज्यों से 10 से 15 कंपनियों को ले लिया जाएगा.
65 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों पर होगी जिम्मेदारी
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि हरियाणा में 12 हजार होमगार्ड, 13 हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर हैं. इन्हें इलेक्शन कमीशन की परमिशन से इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही हरियाणा स्टेट पुलिस फोर्स से 30 हजार पुलिस के जवानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव में, जिस तरह से 60 से 65 हजार तक पुलिस फोर्स का इस्तेमाल किया गया था, वैसे ही इस बार उससे कुछ दो-चार हजार ज्यादा फोर्स विधानसभा चुनाव में लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़िए: ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
धमकी के बाद बढ़ाई गई रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा
वहीं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि इस तरह के पत्र पहले भी आते रहे हैं, जिन्हें गंभीरता से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी धमकी मिलने के बाद कई रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं.