नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के मुताबिक पहली बार नौसेना की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) आज विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर उतरी है.
ऐसा पहली बार है, जब कोई स्वदेशी लड़ाकू विमान किसी विमानवाहक पोत पर उतरा है. डीआरडीओ ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट बनाया है, जिसने अरेस्टर वायर की मदद से लैंडिंग की.
आपको बता दें एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी नौसेना के साथ मिलकर लड़ाकू विकसित कर रही है.
DRDO ने कहा कि शोर बेस्ड टेस्ट फैसिलिटी पर पड़े स्तर पर परीक्षण पूरा करने के बाद एलसीए नेवी ने आईएनएस विक्रमादित्य पर आज सुबह 10:02 बजे सफलतापूर्वक अरेस्टिड लैंडिंग की.
बता दें कमोडोर जयदीप मौलंकर ने मेडन लैंडिंग कराई.