ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना वायरस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:09 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लीबिया में अगवा सात भारतीय रिहा, सितंबर में हुआ था अपहरण

लीबिया में काम कर रहे सात भारतीयों को अपने देश लौटते समय एयरपोर्ट के रास्ते में अगवा कर लिया गया था. इन भारतीयों की रिहाई हो गई है. ट्यूनीशिया में भारतीय राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने उनकी रिहाई की खबर की पुष्टि की है.

2. हाथरस केस : कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़ित परिवार लखनऊ रवाना, आज सुनवाई

हाथरस गैंगरेप पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान एसडीएम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पीड़ित के परिवार के साथ हैं. हाथरस मामले में आज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.

3. मौसम विभाग की चेतावनी, तटीय इलाकों में बारिश-तूफान की संभावना

भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने तूफान, बारिश और मछुआरों को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान इसके एक गहरे दबाव में बदलने से और अधिक तीव्र होने की संभावना है, जिसके चलते कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

4. गौरव का क्षण : भारत के आठ समुद्री तटों को मिला ब्लू फ्लैग का दर्जा

एक अंतरराष्ट्रीय जूरी की ओर से भारत के आठ समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन दिया गया है. यह समुद्री तट भारत के पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं. इनमें कर्नाटक के दो समुद्री तट शामिल हैं.

5. बिहार : चिराग ने प्रधानमंत्री से मांगा आशीर्वाद, नीतीश को किया नजरअंदाज

पिता के अंतिम संस्कार के बाद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए धन्यवाद कहा है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में कहीं भी नीतीश कुमार का जिक्र नहीं किया है.

6. आरटीआई के 15 साल: क्यों निशाने पर रहते हैं इससे जुड़े कार्यकर्ता

सूचना अधिकार अधिनियम यानी आरटीआई के 15 वर्ष पूरे हो गए है. 15 जून 2005 को इसे अधिनियमित किया गया था और पूर्णतया 12 अक्टूबर 2005 को सम्पूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया.

7. रेलवे में बदलाव की तैयारी, हाई स्पीड ट्रेनों में होंगे केवल एसी कोच

रेलवे नेटवर्क के कुछ निश्चित मार्गों पर 130 किलोमीटर या इससे अधिक गति से चलने वाली रेलगाड़ियों में निकट भविष्य में केवल वातानुकूलित कोच होंगे. जो रेलगाड़ियां 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, उनमें वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे. गैर वातानुकूलित कोच ऐसी रेलगाड़ियों में लगे रहेंगे, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.

8. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस और चंद्रबाबू के बीच नजदीकी, हाईकोर्ट निष्पक्ष नहीं : जगन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यह न्यायाधीश आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की बैठकों को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के पक्ष में प्रभावित कर रहे हैं. टीडीपी ने इन आरोपों को षड्यंत्र करार दिया है.

9. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में आज कोविड-19 के 74,383 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 70,53,806 हो गया है. वहीं देश में आज 918 लोगों की मौत हो गई है. दर्ज किए गए कुल मामलों में 8,67,496 सक्रिय मामले हैं, इनमें 60,77,976 ठीक हो चुके हैं और 1,08,334 लोग महामारी के शिकार हुए हैं.

10. कोरोना वॉरियर आरिफ खान के निधन पर उपराष्ट्रपति ने जताया शोक

कोरोना महामारी के कारण भारत में 1.08 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस संकट के दौर में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की सेवा में समर्पित रहा. ऐसे ही लोगों में एक का नाम है आरिफ खान. कोरोना संक्रमितों की सेवा करते हुए आरिफ कोरोना महामारी की चपेट में आ गए और दुनिया को अलविदा कह दिया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लीबिया में अगवा सात भारतीय रिहा, सितंबर में हुआ था अपहरण

लीबिया में काम कर रहे सात भारतीयों को अपने देश लौटते समय एयरपोर्ट के रास्ते में अगवा कर लिया गया था. इन भारतीयों की रिहाई हो गई है. ट्यूनीशिया में भारतीय राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने उनकी रिहाई की खबर की पुष्टि की है.

2. हाथरस केस : कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़ित परिवार लखनऊ रवाना, आज सुनवाई

हाथरस गैंगरेप पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान एसडीएम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पीड़ित के परिवार के साथ हैं. हाथरस मामले में आज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.

3. मौसम विभाग की चेतावनी, तटीय इलाकों में बारिश-तूफान की संभावना

भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने तूफान, बारिश और मछुआरों को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान इसके एक गहरे दबाव में बदलने से और अधिक तीव्र होने की संभावना है, जिसके चलते कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

4. गौरव का क्षण : भारत के आठ समुद्री तटों को मिला ब्लू फ्लैग का दर्जा

एक अंतरराष्ट्रीय जूरी की ओर से भारत के आठ समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन दिया गया है. यह समुद्री तट भारत के पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं. इनमें कर्नाटक के दो समुद्री तट शामिल हैं.

5. बिहार : चिराग ने प्रधानमंत्री से मांगा आशीर्वाद, नीतीश को किया नजरअंदाज

पिता के अंतिम संस्कार के बाद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए धन्यवाद कहा है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में कहीं भी नीतीश कुमार का जिक्र नहीं किया है.

6. आरटीआई के 15 साल: क्यों निशाने पर रहते हैं इससे जुड़े कार्यकर्ता

सूचना अधिकार अधिनियम यानी आरटीआई के 15 वर्ष पूरे हो गए है. 15 जून 2005 को इसे अधिनियमित किया गया था और पूर्णतया 12 अक्टूबर 2005 को सम्पूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया.

7. रेलवे में बदलाव की तैयारी, हाई स्पीड ट्रेनों में होंगे केवल एसी कोच

रेलवे नेटवर्क के कुछ निश्चित मार्गों पर 130 किलोमीटर या इससे अधिक गति से चलने वाली रेलगाड़ियों में निकट भविष्य में केवल वातानुकूलित कोच होंगे. जो रेलगाड़ियां 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, उनमें वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे. गैर वातानुकूलित कोच ऐसी रेलगाड़ियों में लगे रहेंगे, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.

8. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस और चंद्रबाबू के बीच नजदीकी, हाईकोर्ट निष्पक्ष नहीं : जगन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यह न्यायाधीश आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की बैठकों को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के पक्ष में प्रभावित कर रहे हैं. टीडीपी ने इन आरोपों को षड्यंत्र करार दिया है.

9. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में आज कोविड-19 के 74,383 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 70,53,806 हो गया है. वहीं देश में आज 918 लोगों की मौत हो गई है. दर्ज किए गए कुल मामलों में 8,67,496 सक्रिय मामले हैं, इनमें 60,77,976 ठीक हो चुके हैं और 1,08,334 लोग महामारी के शिकार हुए हैं.

10. कोरोना वॉरियर आरिफ खान के निधन पर उपराष्ट्रपति ने जताया शोक

कोरोना महामारी के कारण भारत में 1.08 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस संकट के दौर में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की सेवा में समर्पित रहा. ऐसे ही लोगों में एक का नाम है आरिफ खान. कोरोना संक्रमितों की सेवा करते हुए आरिफ कोरोना महामारी की चपेट में आ गए और दुनिया को अलविदा कह दिया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.