नई दिल्ली: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है. जूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने पुरस्कारों का एलान किया.
पुरस्कार विजेता :
- आयुष्मान खुराना (बधाई हो) और विकी कौशल को (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
- तेलुगू फिल्म 'महानति' के लिए कीर्ति सुरेश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
- 'उरी' के लिए आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया
- अक्षय कुमार अभिनीत 'पैडमेन' को सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गुजराती फिल्म 'हेलारो' को चुना गया
- उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार संजय लीला भंसाली को
- पद्मावत फिल्म को 'घूमर' गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार अरिजीत सिंह
- 'बधाई हो' फिल्म के लिए सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
- संजय लीला भंसाली को पद्मावत फिल्म के लिए संगीत निर्देशक का पुरस्कार
बेस्ट बाल कलाकार का पुरस्कार
1. पीवी रोहिथ (कन्नड़ फिल्म ओंडाला इराडल्ला के लिए)
2. समीप सिंह (पंजाबी फिल्म हरजीता के लिए)
3. तल्हा अरशद रेशी (उर्दू फिल्म हामिद के लिए)
4. श्रीनिवास पोकाले (मराठी फिल्म नाल के लिए)
इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को विजेताओं की सूची सौंपी गई. इसमें अलग-अलग श्रेणियों में अंतिम रूप से सिफारिश किए गए लोगों के नाम भी शामिल थे.
इससे पहले हर साल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के नाम का एलान अप्रैल महीने में किया जाता था. इसके बाद तीन मई को पुरस्कारों का वितरण होता था. ऐसा माना जाता है कि तीन मई, 1913 को ही भारत की पहली फीचर फिल्म रिलीज की गई थी.
हालांकि, इस बार अप्रैल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने घोषणा कर ये बताया था कि 66वें फिल्म पुरस्कारों का एलान लोकसभा चुनाव-2019 के बाद किया जाएगा.