नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि वायु प्रदूषण की समस्या से व्यापक ढंग से निपटने के लिए एक दीर्घावधिक, समयबद्ध, राष्ट्र स्तरीय कार्यनीति के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीपीसी) की शुरुआत की गई.
लोकसभा में मनोज कोटक के प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीपीसी) का उद्देश्य सांद्रता की तुलना के लिए 2017 को आधार वर्ष मानते हुए वर्ष 2024 तक पीएम 10 और पीएम 2.5 की सांद्रताओं में 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य प्राप्त करना है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011 से 2015 की अवधि के लिये प्राप्त परिवेशी वायु गुणवत्ता संबंधी आंकड़े तथा डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट 2014/2018 के आधार पर 102 ऐसे शहरों में वायु की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है.
पढ़ें- कोलकाता : BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने हिरासत में लिया
जावड़ेकर ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए शहर आधारित विशिष्ट कार्य योजनाओं को तैयार किया गया है, जिनमें अन्य बातों के साथ साथ निगरानी नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण हेतु उपाय, वाहनजनित / औद्योगिक उत्सर्जनों में कमी करना, जन जागरूकता में वृद्धि आदि शामिल हैं.