ETV Bharat / bharat

दिल्ली में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और कला मेला का उद्घाटन

दिल्ली के रवींद्र भवन में 61वीं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल और दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को कला प्रदर्शनी और कला मेला का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी 22 मार्च तक तक चलेगी. हालांकि कला मेला नौ मार्च को समाप्त हो जाएगा. पढ़ें विस्तार से..

ETV BHARAT
कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 61वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय कला मेला भी शुरू हुआ. राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 22 मार्च तक रवींद्र भवन स्थित ललित कला अकादमी में जारी रहेगी, जबकि कला मेला का समापन नौ मार्च को होगा.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल और दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को इस कला प्रदर्शनी और कला मेला का उद्घाटन किया. संस्कृति मंत्री पहलाद पटेल खुद देर शाम तक मेले के लगभग सभी स्टॉल पर पहुंचे और कलाकारों को प्रोत्साहित किया.

कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

उद्घाटन समारोह में पद्मभूषण से सम्मानित कलाकार राम सुतार और पद्मश्री से सम्मानित श्याम शर्मा भी मौजूद थे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए देशभर से 5000 आवेदन पहुंचे थे. जिनमें से कुल 283 को प्रविष्टि के लिए चुना गया.

पढ़ें- पांच साल में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर खर्च हुए 446 करोड़ रुपये

इन 283 कलाकारों में 15 कलाकारों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है. सभी 15 राष्ट्रीय सम्मान विजेता कलाकारों को बुधवार के दिन ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा यह पुरस्कार दिया गया.

राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देशभर के कलाकारों द्वारा कुल 170 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं जिसके जरिए उन्होंने अपनी कला को प्रदर्शन के लिए रखा है.

उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कला प्रदर्शनी का दौरा किया और कहा कि सरकार कलाकारों को उपयुक्त मंच देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों में भी आयोजित करती रहेगी.

अनिल बैजल ने बताया कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कलाकृतियां लगाने की उनकी योजना है और इस पर काम भी शुरू हो गया है.

कलाकृतियां लोगों को चिंता मुक्त करती हैं और रोजमर्रा के जीवन की आपाधापी से कुछ पल के लिए दूर लेकर जाती हैं और इसलिए इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 61वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय कला मेला भी शुरू हुआ. राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 22 मार्च तक रवींद्र भवन स्थित ललित कला अकादमी में जारी रहेगी, जबकि कला मेला का समापन नौ मार्च को होगा.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल और दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को इस कला प्रदर्शनी और कला मेला का उद्घाटन किया. संस्कृति मंत्री पहलाद पटेल खुद देर शाम तक मेले के लगभग सभी स्टॉल पर पहुंचे और कलाकारों को प्रोत्साहित किया.

कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

उद्घाटन समारोह में पद्मभूषण से सम्मानित कलाकार राम सुतार और पद्मश्री से सम्मानित श्याम शर्मा भी मौजूद थे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए देशभर से 5000 आवेदन पहुंचे थे. जिनमें से कुल 283 को प्रविष्टि के लिए चुना गया.

पढ़ें- पांच साल में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर खर्च हुए 446 करोड़ रुपये

इन 283 कलाकारों में 15 कलाकारों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है. सभी 15 राष्ट्रीय सम्मान विजेता कलाकारों को बुधवार के दिन ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा यह पुरस्कार दिया गया.

राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देशभर के कलाकारों द्वारा कुल 170 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं जिसके जरिए उन्होंने अपनी कला को प्रदर्शन के लिए रखा है.

उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कला प्रदर्शनी का दौरा किया और कहा कि सरकार कलाकारों को उपयुक्त मंच देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों में भी आयोजित करती रहेगी.

अनिल बैजल ने बताया कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कलाकृतियां लगाने की उनकी योजना है और इस पर काम भी शुरू हो गया है.

कलाकृतियां लोगों को चिंता मुक्त करती हैं और रोजमर्रा के जीवन की आपाधापी से कुछ पल के लिए दूर लेकर जाती हैं और इसलिए इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.