दमोह : एक तरफ जहां पूरा प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नरसिंहगढ़ कस्बे में चौकी प्रभारी मनोज यादव यूनिफॉर्म में कार पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. अपने आपको सिंघम दिखाने वाले यह जनाब दमोह के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के एसआई हैं. इनकी फ्लाइंग किस करने का अंदाज और चश्मे पहनने का स्टाइल रजनीकांत से कम नहीं.
खुद बनवाए गए वीडियो में सिंघम का गाना चल रहा है और यह जनाब खुद को सुपरस्टार समझ रहे हैं. खाकी की जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है.
कोरोना के इस संकटकाल में पुलिसकर्मियों को लोग कोरोना वॉरियर्स कह रहे हैं, उनके ऊपर फूल बरसा रहे हैं. ऐसे में ये तस्वीरें आंखों को चुभने वाली हैं. चिलचिलाती धूप में पूरे देश के असली सिंघम अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे में इन महाशय का ये कारनाम शर्मनाक है.
दो कारों के ऊपर चढ़कर खुद को सिंघम समझ रहे हैं. यह जनाब भूल गए हैं कि वह एक पुलिसकर्मी हैं. उन पर प्रशासनिक जिम्मेदारी भी है. एक तरफ कोरोना से हो रही मौतों से देश के साथ पूरा प्रदेश जूझ रहा है. लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. एसआई साहब को लोगों का दर्द समझना चाहिए था, उनकी मदद करनी चाहिए थी, लेकिन इन्हें तो टिकटॉक स्टार बनने का शौक चढ़ा है.
काले चश्मे के पीछे छिपी आंखों की शर्म का पानी लगता है सूख चुका है, नहीं तो ऐसी हिमाकत करने से पहले सौ बार जरूर सोचते.
ऑन ड्यूटी खाकी पहनकर इस तरह की हरकत करना घोर लापरवाही है. अब देखने वाली बात ये होगी वरिष्ठ अधिकारी इन तथाकथित सिंघमगिरी उतारने और अपने कर्तव्य का अहसास कराने के लिए इन पर कार्रवाई करते हैं या नहीं.