ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड से पहले बोले कृषि मंत्री, जल्द खत्म होगा आंदोलन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों का आंदोलन जल्द खत्म होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब दाम मिल सके, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हों, वैश्विक मानकों के अनुसार खेती कर सकें, इसके लिए नए कृषि कानून बनाए गए.

केंद्रीय कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 5:11 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों के विरोध में किसान की ट्रैक्टर रैली पर कहा कि भारत सरकार किसानों की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले छह सालों में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए, खेती को नई तकनीक से जोड़ने के लिए, उत्पादकता बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब दाम मिल सके, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हों, वैश्विक मानकों के अनुसार खेती कर सकें, इसके लिए नए कृषि कानून बनाए गए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीयत बहुत साफ है, लेकिन मुझे दुख है कि कुछ किसान संगठन, जिसमें खासकर पंजाब के किसान संगठन शामिल हैं, इसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कोई भी अपनी असहमति जाहिर कर सकता है. जब हमने कुछ किसान संगठनों को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए देखा तो हमने सोचा कि बातचीत के जरिए इसका समाधान अवश्य निकालना चाहिए, और हमें अब भी उम्मीद है कि मामले का समाधान होगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों के विरोध में किसान की ट्रैक्टर रैली पर कहा कि भारत सरकार किसानों की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले छह सालों में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए, खेती को नई तकनीक से जोड़ने के लिए, उत्पादकता बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब दाम मिल सके, किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हों, वैश्विक मानकों के अनुसार खेती कर सकें, इसके लिए नए कृषि कानून बनाए गए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीयत बहुत साफ है, लेकिन मुझे दुख है कि कुछ किसान संगठन, जिसमें खासकर पंजाब के किसान संगठन शामिल हैं, इसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कोई भी अपनी असहमति जाहिर कर सकता है. जब हमने कुछ किसान संगठनों को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए देखा तो हमने सोचा कि बातचीत के जरिए इसका समाधान अवश्य निकालना चाहिए, और हमें अब भी उम्मीद है कि मामले का समाधान होगा.

Last Updated : Jan 25, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.