नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उससे पहले मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी और अटल समाधि स्थल पर पहुंचकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उससे पूर्व मोदी सबसे पहले आज सुबह राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद पीएम मोदी सदैव अटल समाधि स्थल पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. यहां पर उनके साथ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और अन्य बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे.
बता दें 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है.
विदेशी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले हैं.
पढ़ें: इमरान को निमंत्रण न देकर राष्ट्र हित की नीति का पालन कर रहे हैं मोदी'
इस कार्यक्रम में सांसदों और सभी राज्यों के सीएम को न्यौता दिया गया है.