नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया गया है कि तीन तलाक बिल को दोनों सदनों में पारित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ट्रिपल तालाक का धर्म से कोई लेना देना नहीं है, यह गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं से संबंधित है.
अल्पसंख्यक मंत्री ने आगे कहा कि गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं को समाप्त करने के लिए देश ने सबसे पहले बाल विवाह, सती प्रथा और अन्य को समाप्त किया. तो तीन तलाक को लेकर ऐसा क्यों नहीं किया जाना चाहिए?
उन्होंने दावा किया कि तीन तलाक बिल दोनों सदनों में पारित किया जाएगा.
पढ़ें- सरकारी स्कूल में फर्श पर कपड़ा बिछाकर सो गए कर्नाटक के सीएम, फोटो वायरल
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी-कभी सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं, कभी-कभी वे महिला सशक्तीकरण और महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाने की राह में बाधा बनते हैं.