नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत चीन विवाद मसले पर पीएम मोदी पर किये गए एक ट्वीट में हुई स्पेलिंग मिस्टेक पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को वायनाड से सांसद राहुल गांधी को देश की परंपरा और संस्कृति को समझने के लिए और अपने राजनीतिक ज्ञान की कमी को दूर करने के लिए पॉलिटिकल प्लेस्कूल में भेजना चाहिए. आपको बता दें कि ट्वीट में सरेंडर मोदी की जगह सुरेंद्र मोदी लिखा गया था.
नकवी ने कहा कि परिवार को अपने 50 वर्षीय पप्पू को पॉलिटिकल प्लेस्कूल में भेजना चाहिए. जब तक उन्हें प्लेस्कूल में नहीं भेजा जाता तब तक उनका सामंती दृष्टिकोण और अपमानजनक भाषा बंद नहीं होगी. वह देश की संस्कृति और परंपराओं को नहीं समझते हैं और राजनीतिक हंगामा करने के लिए आधारहीन अफवाहों का सहारा लेते हैं.
कभी-कभी वह देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और यहां तक कि नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं. ऐसे शब्द केवल वहीं बोल सकते हैं जो अज्ञानी हैं. आप दिन-रात प्रधानमंत्री को गालियां देते रहते हैं. उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों को देश के इतिहास में कहीं नहीं देखा गया है और इसे ठीक करने का यही सही समय है.
नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस चीन के मुद्दे पर एक के बाद एक गलती कर रही है और भरोसा दिलाया कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित है.