नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा तनुश्री दत्ता ने बीते वर्ष नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिलने की बात कहते हुए उन्हें क्लीन चिट दी है, जिसके बाद तनुश्री ने पुलिस पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है, 'एक भ्रष्ट पुलिस बल और कानून व्यव्साथा ने और अधिक भ्रष्ट व्यक्ति नाना पाटेकर को क्लीन चिट दी है. जबकि नाना पर बॉलीवुड की कई अन्य महिलाएं पहले भी यौन उत्पीड़न जैसे कई आरोप लगा चुकी हैं.'
वहीं इस संबंध में नाना पाटेकर के वकील अनिकेत निकम (Aniket Nikam) ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे क्लाइंट (नाना पाटेकर) पर लगाए गए सभी आरोप जांच में गलत साबित हुए हैं. मेरे क्लाइंट र्निदोष हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए.'
गौरतलब है, इसके पहले भी मीडिया में खबरें आई थी कि इस मामले में नाना पाटेकर को पुलिस ने क्लीन चिट दी है, जिन्हें तनुश्री ने खारिज करते हुए अफवाह बताया था.
उन्होंने कहा था, 'मीडिया में नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने की गलत खबर चल रही है. मैं ये साफ करना चाहती हूं कि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है.'
पढ़ें: #Metoo : नाना पाटेकर को क्लीन चिट वाली खबर पर भड़कीं तनुश्री
क्या है पूरा मामला:
आपको बता दें, पिछले साल तनुश्री ने नाना पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. उन्होंने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. तनुश्री ने कहा था, 'नाना पाटेकर ने मुझे गाने के स्टेप्स सिखाने के बहाने टच किया था. उन्होंने मुझे बेहद अशालीन ढंग से छुआ था.'
गौरतलब है कि तनुश्री द्वारा उठाए गए इस मामले के बाद बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां सामने आईं और उन्होंने अपने खिलाफ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं को साझा किया. जिसके बाद भारत में 'Me Too' अभियान की शुरूआत हुई और कई दिग्गज नेताओं सहित अभिनेताओं पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए.