ETV Bharat / bharat

आतंकी अब्दुल करीम टुंडा पर नामपल्ली कोर्ट आज सुनाएगा फैसला - आतंकी टुंडा पर फैसला

सिंकदराबाद के गणेश मंदिर में 22 वर्ष पूर्व एक बम विस्फोट साजिश के मुख्य आरोपी आतंकी टुंडा पर नामपल्ली कोर्ट फैसला सुनाएगा. टुंडा भारत में वांछनीय आतंकियों में से एक है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
आतंकी टुंडा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:41 AM IST

हैदराबाद : सिकंदराबाद के गणेश मंदिर में 22 वर्ष पूर्व एक बम विस्फोट की साजिश के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा पर आज नामपल्ली अदालत फैसला सुनाएगी. टुंडा तंजीम इस्लामिक मुजाहिदीन के रूप में जाना जाने वाला आतंकवादी संगठन में एक प्रमुख व्यक्ति था.

टुंडा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य है. वह बम बनाने में माहिर है. वह कई बम विस्फोटों में भारत द्वारा वांछित शीर्ष 20 आतंकवादियों में से एक है. वह देश भर के 40 से अधिक देशों में बम विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. टुंडा पर 1994 और 1996 से 1998 के बीच आतंकवाद के 21 मामले दर्ज किए हैं.

टुंडा ने बाबरी विध्वंस के प्रतिशोध में पूरे देश में विस्फोट करने की साजिश रची थी.

अब्दुल करीम टुंडा, जिन्होंने 1993 के सीरियल ब्लास्ट में साजिश रची थी.

पढ़ें : आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत

टुंडा ने सिकंद्राबाद रेलवे स्टेशन, हुमायूंनगर सीसीएस में टिफिन बॉक्स बम बनाकर रखे थे.

आपको बता दें, 26/11 मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से 20 खुंखार आतंकवादियों को शरण न देने की मांग की थी, इनमें टुंडा भी शामिल था.

हैदराबाद : सिकंदराबाद के गणेश मंदिर में 22 वर्ष पूर्व एक बम विस्फोट की साजिश के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा पर आज नामपल्ली अदालत फैसला सुनाएगी. टुंडा तंजीम इस्लामिक मुजाहिदीन के रूप में जाना जाने वाला आतंकवादी संगठन में एक प्रमुख व्यक्ति था.

टुंडा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य है. वह बम बनाने में माहिर है. वह कई बम विस्फोटों में भारत द्वारा वांछित शीर्ष 20 आतंकवादियों में से एक है. वह देश भर के 40 से अधिक देशों में बम विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. टुंडा पर 1994 और 1996 से 1998 के बीच आतंकवाद के 21 मामले दर्ज किए हैं.

टुंडा ने बाबरी विध्वंस के प्रतिशोध में पूरे देश में विस्फोट करने की साजिश रची थी.

अब्दुल करीम टुंडा, जिन्होंने 1993 के सीरियल ब्लास्ट में साजिश रची थी.

पढ़ें : आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत

टुंडा ने सिकंद्राबाद रेलवे स्टेशन, हुमायूंनगर सीसीएस में टिफिन बॉक्स बम बनाकर रखे थे.

आपको बता दें, 26/11 मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से 20 खुंखार आतंकवादियों को शरण न देने की मांग की थी, इनमें टुंडा भी शामिल था.

Intro:Body:

 

Tunda was a key figure in the militant organization known as the Tanzim Islamic Mujahideen

Tunda conspired to explode all over the country in retaliation for the demolition of Babri

The police have identified Jalis Ansari as conspiring with Tunda

Abdul Karim Tunda, who conspired in the 1993 serial blasts.

Tunda fixed the tiffin box bombs in Secundrabad railway station, Humayunnagar ccs

Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.