शिमला / किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड में पर्यटन स्थल नाको करीब 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां कड़ाके की ठंड से नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है. इन दिनों देश-विदेश से आए सैकड़ों पर्यटक स्केटिंग व सेल्फी के लिए इस झील में जा रहे हैं.
बता दें कि जिले के नाको में इन दिनों तापमान माइनस 24 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है, जिससे प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है और आसपास के क्षेत्र भी इस झील के जमने से काफी ठंडे हो गए हैं. नाको में प्राकृतिक झील हर वर्ष नवंबर महीने के बाद जमनी शुरू हो जाती है और मार्च महीने तक झील का पानी पत्थर की तरह सख्त हो जाता है, जिसपर पर्यटक इन दिनों खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
पढ़ें : उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से यातायात प्रभावित, 30 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर
इन दिनों देश-विदेश से नाको आए सैकड़ों पर्यटक इस झील में स्केटिंग करने व झील के ऊपर अपनी तस्वीर खींचने जा रहे हैं. इस फिसलन भरी झील की परत के ऊपर सुबह से शाम तक पर्यटक घूमते दिखाई दे रहे हैं. रात को इस झील के पास खड़ा होना मुश्किल है. ऐसे में कोई व्यक्ति इस झील पर खड़ा हो जाए तो बीमार होने का खतरा बना रहता है